साइबर हमले का एटीएम पर असर नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल सूचना अफवाह
साइबर हमले का एटीएम पर कोई असर नहीं है। बैंकों ने सोशल मीडिया पर चल रही खबर को अफवाह बताया है।
पटना [जेएनएन]। 'साइबर अटैक का एटीएम पर प्रभाव पड़ेगा। इस वजह से तीन दिनों तक एटीएम व्यवस्था बंद रहेगी।' सोशल मीडिया में वायरल हुई इस तरह की सूचनाएं पूरी तरह से गलत हैं। पटना के बैंकरों ने मंगलवार को दावा किया कि एटीएम व्यवस्था पूर्व की तरह ही काम कर रही है। रुपये की आपूर्ति भी आरबीआइ की ओर से बढ़ाई गई है। हालांकि, लगन के कारण कैश की मांग में भारी वृद्धि होने की वजह से अभी कुछ दिक्कतें बनी हुईं हैं।
सतर्क रहने का आया है निर्देश
साइबर हमले को लेकर बैंकरों ने कहा कि इंटर्नल मेल आया है। इसमें सतर्क रहने को कहा गया है। अनजान ईमेल-अटैचमेंट को नहीं खोलने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, एटीएम व्यवस्था को लेकर किसी तरह का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। साइबर हमले का एटीएम पर कोई असर नहीं है।
आइडीबीआइ के प्रबंधक संजय सिंह ने कहा कि पूर्व की तरह एटीएम की क्षमता के अनुरूप कैश डाला जा रहा है। बिहार प्रोविंसियल बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने कहा कि कार्पोरेशन बैंक सहित अन्य बैंकों के एटीएम पूर्व की तरह काम कर रहे हैं। लगन की वजह से कैश की मांग बढ़ी है। इस वजह से कुछ ग्राहकों को छोटे नोटों को लेकर परेशानी हो रही है। वायरल हुए मैसेज की वजह से निकासी की रफ्तार और बढ़ गई है।
एसबीआइ के अधिक एटीएम खुले
सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के 85 एटीएम डाउन थे। मंगलवार को इनमें से 20 एटीएम काम करने लगे। पटना जिले में बैंक के 322 एटीएम हैं। अब इनमें से 65 एटीएम ही डाउन हैं। बुधवार को इन्हें दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी। आरबीआइ से रुपये की आपूर्ति भी बढ़ाई गई है। इससे राहत मिली है।
हालांकि, यह मांग के अनुरूप अब भी नहीं है। बैंक ऑफ बड़ौदा के आइटी मैनेजर चंदन कुमार ने बताया कि एटीएम व्यवस्था को लेकर कोई नया निर्देश नहीं आया है। व्यवस्था पूर्ववत है। पटना स्थित 53 में से 48 एटीएम काम कर रहे हैं।
बनी हुई है ग्राहकों की परेशानी
एसबीआइ के 65 एटीएम डाउन होने से ग्राहकों की परेशानी अब भी बनी हुई है। एक ग्राहक विनोद कुमार ने बताया कि जिनके घरों में शादी है, उन्हें कई तरह के खर्चे का कैश में भुगतान करना पड़ता है। ठेला भाड़ा, हलवाई सहित कामगारों की मजदूरी जैसे खर्चे का भुगतान ऑनलाइन नहीं हो सकता।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया: जब तक रहेगा समोसा में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू
उन्होंने कहा कि गोला रोड स्थित एसबीआइ का एटीएम डाउन है। धूप में कहीं जाने की हिम्मत नहीं होती। अन्य ग्राहकों की भी कमोबेश इसी तरह की परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें: PMCH से जुड़ा व्यापम घोटाले का तार, एक की हुई पहचान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।