Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश ने बैंकों को लगाई फटकार, कहा-स्टूडेंट्स लोन देने में परेशान मत कीजिए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 09:59 PM (IST)

    बिहार में बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने बैंक अफसरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए छात्रों को परेशान करना बंद कीजिए।

    CM नीतीश ने बैंकों को लगाई फटकार, कहा-स्टूडेंट्स लोन देने में परेशान मत कीजिए

    पटना [जेएनएन]। पटना के होटल चाणक्य में 60वीं बैंकर्स कमिटी की बैठक में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के छात्रों को लोन देने में बैंक आनाकानी करते हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने बैंक अफसराें काे जमकर फटकार लगाई। नीतीश ने कहा कि अकारण तकनीकी वजह बताकर स्टूडेंट्स को लोन देने में बैंक आनाकानी करते हैं जो ठीक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा कि बैंकर्स केवल नौकरी करेंगे ताे काम नहीं चलेगा, उन्होंने कहा कि कम से कम छात्राें काे लोन देने में उन्हें लगातर मत्था टेकने बैंक मत बुलाइए, उन्हें टहलाना बंद कीजिए। नीतीश ने कहा कि पता चला है कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर छात्र परेशान हो रहे हैं और बैंकों के लगातार चक्कर लगा रहे हैं और उनका काम नहीं हो पा रहा है।

    राज्य में नहीं खुल रहे बैंकों के ब्रांच

    उन्होंने कहा कि राज्य में बैंक के ब्रांच ज्यादा नहीं खुल रहे हैं। पिछले साल का भी टारगेट भी पूरा नहीं हुआ। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैंक शाखा खुलना चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि 2016-17 में 183 बैंक शाखाएं खुली जबकि बिहार में 1,640 शाखाएं खोलने का लक्ष्य था

    बिहार में 17 हजार पर एक बैंक होना चाहिए। बैंको को समय पर अनुपालन करने की जरूरत है। सरकार की योजना का लाभ देने में बैंक माध्यम होते हैं। बैंकों को निचले स्तर पर सुधारने की जरूरत है। सरकार की योजना में बैंकों की भूमिका अहम है।  इसके साथ ही डिजिटल लेनदेन के लिए संसाधन को बेहतर बनाने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने कहा-नीतीश जी अब तो लालू का साथ छोड़िये

    बैंकों की राशि को सुरक्षित करने के लिए सरकार गंभीर 

    सीएम ने कहा कि बैंक की राशि को अपराधी द्वारा लूट को गंभीरता से लेते ही सरकार। दो बटालियन का गठन हो गया है जिससे बैंको के करेन्सी कहीं भी ले जाने की मॉनिटरिंग की जायेगी।

    यह भी पढ़ें: अजब-से अपराधी की गजब-सी कहानी और अलबेला है नाम, जानिए

    देश की आर्थिक प्रगति में बैंक अहम

    देश की आर्थिक प्रगति में बैंक की अहम भूमिका है। बिहार के लोग भले हैं, अगर किसी कारणवश वो पैसा देने में असमर्थ है या पचा लेते हैं तो हमारी सरकार बैंक की हर संभव मदद करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner