Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSSC SCAM: मुंबई में छिपे हैं सीके अनिल, सुधीर कुमार को रिमांड पर लेगी एसआइटी

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 10:40 PM (IST)

    बीएसएससी पेपर लीक कांड में आरोपी सुधीर कुमार को एसआइटी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। वहीं, इस मामले में एक फरार चल रहे आइएएस सीके अनिल की मुंबई में छिपे होने की खबर है।

    BSSC SCAM: मुंबई में छिपे हैं सीके अनिल, सुधीर कुमार को रिमांड पर लेगी एसआइटी

    पटना [जेएनएन]। बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटरस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक कांड में एसआइटी गुरुवार को पूर्व अध्यक्ष आइएएस अफसर सुधीर कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी।

    विश्वस्त सूत्रों की मानें तो बरार के बयान का सत्यापन और अहम जानकारियां हासिल करने के लिए सुधीर कुमार को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की आवश्यकता बताई जा रही है। पूर्व सचिव परमेश्वर राम को भी रिमांड पर लिया जा सकता है। कुछ स्थानों का पता लगाने के लिए बरार की रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए भी अर्जी दाखिल की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीके अनिल के खिलाफ अहम साक्ष्य
    सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक कांड में एसआइटी को आइएएस सीके अनिल के खिलाफ अहम साक्ष्य मिल गए हैं। एफएसएल ने रिपोर्ट भी दे दी है, जिससे यह प्रमाणित हो गया है कि सुधीर कुमार के अवकाश का आवेदन सीके अनिल ने ही लिखा था और आवेदन पर फर्जी हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा इवैल्यूएटर अनंत प्रीत सिंह बरार उर्फ आनंद बरार का बयान भी अनिल की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त है।

    उम्मीद है कि एसआइटी अनिल को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई भेजी जाएगी। बताया जाता है कि वह मुंबई में अपने किसी रिश्तेदार के घर पर रह रहे हैं। वह कार्यालय नहीं आ रहे और उन्होंने छुट्टी के लिए कोई आवेदन भी नहीं दिया है।

    बरार से हो रही पूछताछ
    इवैल्यूएटर अनंत प्रीत सिंह बरार उर्फ आनंद बरार को एसआइटी ने बुधवार को बेउर जेल से 48 घंटे की रिमांड पर लिया है। उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। बरार ने कबूल किया है कि इस परीक्षा से पूर्व दिल्ली में उसने विशेष पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष सुधीर कुमार और उनके ओएसडी सीके अनिल शरीक हुए थे। उसने तीन बार पार्टियां आयोजित की थीं। उसमें रंगीनी का भी इंतजाम था। हालांकि परमेश्वर पार्टियों में नहीं आया।

    यह भी पढ़ें: निलंबन के बाद भी बीएसएससी की वेबसाइट पर अध्यक्ष बने हुए हैं सुधीर कुमार

    सख्ती पर छूटा पसीना
    एएनएम बहाली और एमवीआइ की परीक्षा में धांधली उजागर होने के बाद एसआइटी ने बरार को दोबारा रिमांड पर लेने के लिए विजिलेंस कोर्ट में अर्जी दायर की थी। कोर्ट ने 48 घंटों की रिमांड मंजूर की। रिमांड पर पूछताछ के दौरान बरार पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने के लिए नेताओं, आइएएस और आइपीएस अफसरों के नाम ले रहा था, लेकिन सख्ती पर वह पसीने-पसीने हो गया। पूछताछ शुरू होने के पहले पहर में पुलिस उससे केवल पार्टियों के बारे में पता लगा पाई है। देर रात तक उससे पूछताछ जारी रही।

    यह भी पढ़ें: BSSC SCAM: परमेश्वर ने लिये थे कई 'बड़े लोगों' के नाम, नहीं हुई है पूछताछ