Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलंबन के बाद भी बीएसएससी की वेबसाइट पर अध्यक्ष बने हुए हैं सुधीर कुमार

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 10:14 PM (IST)

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट पर सुधीर कुमार अभी भी अध्यक्ष बने हुए हैं। जबकि उनका निलंबन हो चुका है और संजीव कुमार सिन्हा को आयोग का नया अध्यक्ष बनाया जा चुका है।

    निलंबन के बाद भी बीएसएससी की वेबसाइट पर अध्यक्ष बने हुए हैं सुधीर कुमार

    पटना [जेएनएन]। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्‍यक्ष पद से निलंबित आइएएस सुधीर कुमार अभी भी वेबसाइट पर अध्यक्ष बने हुए हैं। जबकि  30 मार्च को ही संजीव कुमार सिन्हा को बिहार एसएससी का नया अध्यक्ष बनाया जा चुका है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजीव कुमार सिन्हा 1986 बैच के अधिकारी हैं और बिहार के सीनियर आईएएस ऑफिसर के तौर पर जाने जाते हैं। वे वर्तमान में बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव का पदभार भी संभाल रहे हैं। बिहार एसएससी पेपर लीक केस के बाद से ही उनके नये अध्यक्ष बनने की कवायद चल रही थी।

    वहीं एसएससी की परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने के मामले में आयोग के पूर्व चेयरमैन सुधीर कुमार और पूर्व सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी हो चुकी है। दोनों अफसरों की गिरफ्तारी के बाद विभाग के ओएसडी और आईएएस सीके अनिल भी महीने भर से लापता चल रहे हैं। ऐसे में कार्यालय में कामकाज ठप पड़ चुका था। 

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने अनंत बरार को डांटा-शर्म नहीं आती, तुम कुर्सी पर बैठ गए, खड़े रहो

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग की लापरवाही कहें या भूल, सुधीर कुमार निलंबन के बाद भी वेबसाइट पर अध्यक्ष बने हुए हैं। जबकि वेबसाइट को लगभग प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। लेकिन अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है। 

    यह भी पढ़ें: पैसे दुगने करने के चक्कर में नन बैंकिंग कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना