निलंबन के बाद भी बीएसएससी की वेबसाइट पर अध्यक्ष बने हुए हैं सुधीर कुमार
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट पर सुधीर कुमार अभी भी अध्यक्ष बने हुए हैं। जबकि उनका निलंबन हो चुका है और संजीव कुमार सिन्हा को आयोग का नया अध्यक्ष बनाया जा चुका है।
पटना [जेएनएन]। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद से निलंबित आइएएस सुधीर कुमार अभी भी वेबसाइट पर अध्यक्ष बने हुए हैं। जबकि 30 मार्च को ही संजीव कुमार सिन्हा को बिहार एसएससी का नया अध्यक्ष बनाया जा चुका है।
संजीव कुमार सिन्हा 1986 बैच के अधिकारी हैं और बिहार के सीनियर आईएएस ऑफिसर के तौर पर जाने जाते हैं। वे वर्तमान में बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव का पदभार भी संभाल रहे हैं। बिहार एसएससी पेपर लीक केस के बाद से ही उनके नये अध्यक्ष बनने की कवायद चल रही थी।
वहीं एसएससी की परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने के मामले में आयोग के पूर्व चेयरमैन सुधीर कुमार और पूर्व सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी हो चुकी है। दोनों अफसरों की गिरफ्तारी के बाद विभाग के ओएसडी और आईएएस सीके अनिल भी महीने भर से लापता चल रहे हैं। ऐसे में कार्यालय में कामकाज ठप पड़ चुका था।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने अनंत बरार को डांटा-शर्म नहीं आती, तुम कुर्सी पर बैठ गए, खड़े रहो
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की लापरवाही कहें या भूल, सुधीर कुमार निलंबन के बाद भी वेबसाइट पर अध्यक्ष बने हुए हैं। जबकि वेबसाइट को लगभग प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। लेकिन अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।