Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST लागू होने से पहले आधी रात तक पटना में 35 करोड़ का हुआ कारोबार

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 08:22 PM (IST)

    जीएसटी लागू होने के पहले पटना में कल रात के बारह बजे तक जमकर खरीदारी हुई। दुकानों में बिल्कुल धनतेरस जैसा नजारा दिखा और कारोबार 30 से 35 करोड़ तक का हुआ।

    GST लागू होने से पहले आधी रात तक पटना में 35 करोड़ का हुआ कारोबार

    पटना [दिलीप ओझा]। रात के साढ़े दस बज चुके हैं। आम तौर पर इलेक्ट्रॉनिक शोरूमों का शटर इस समय तक गिर जाता है, पर शुक्रवार को खरीदारों की भीड़ जमी थी। एलईडी, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव की बिक्री इस कदर रफ्तार में है जैसे कल ये मिलेंगे ही नहीं। रात पौने बारह बजे तक शहर में इन उत्पादों की खरीदारी हुई। यह जीएसटी का असर था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    जानकारों का कहना था कि जीएसटी के लागू होने के बाद इन उत्पादों की कीमतें साढ़े तीन फीसद तक बढ़ जाएंगी। ग्राहकों को झटका देने वाली दूसरी बात यह थी कि कई इलेक्ट्रॉनिक शोरूमों की ओर से विभिन्न तरह के ऑफर को एक जुलाई से बंद करने की घोषणा कर दी गई थी।

     

    इससे दोपहर बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। शोरूमों में धनतेरस की तरह भीड़ उमड़ पड़ी। तारामंडल स्थित आदित्य विजन शोरूम के प्रबंधक अनुज ने बताया कि ऑफर तो बंद होना ही है। हमारे यहां यह पांच जुलाई के बाद बंद हो जाएगा।

     

    यह भी पढ़ें: स्कॉलरशिप से पासपोर्ट तक, इन चीजों के लिए जरूरी हुआ आधार, जानिए

     

    एलईडी पर 40, एसी पर 30 फीसद, माइक्रोवेव और वाशिंग मशीन पर 20, और फ्रिज पर 25 फीसद तक का ऑफर इस समय दिया जा रहा है। अनुज ने कहा कि आज बिक्री में 300 फीसद का ग्रोथ देखने को मिला जो हैरान करने वाला है। ऐसी उम्मीद नहीं थी। बिल्कुल धनतेरस जैसा माहौल है।

     

    बाजार के जानकारों का कहना था विभिन्न शोरूमों के जरिये प्रतिदिन इन उत्पादों का कारोबार सात से आठ करोड़ रुपये का होता है जो आज 30 से 35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

     

    यह भी पढ़ें: रेल यात्रा के लिए ई-आधार कार्ड सहित ये दस दस्तावेज होंगे मान्य, जानिए