Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉलरशिप से पासपोर्ट तक, इन चीजों के लिए जरूरी हुआ आधार, जानिए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 08:06 PM (IST)

    आज से कुछ जरूरी नियम लागू हो गए हैं। एक जुलाई से देश में आधार कार्ड को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। कई आवश्यक चीजों की सुविधा के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

    स्कॉलरशिप से पासपोर्ट तक, इन चीजों के लिए जरूरी हुआ आधार, जानिए

    पटना [जेएनएन]। एक जुलाई से देश में आधार कार्ड को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। कई आवश्यक चीजों की सुविधा उठाने के लिए आज से आधार कार्ड का होना जरूरी हो गया है। छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप से लेकर पासपोर्ट तक के लिए अब से आधार कार्ड होना जरूरी हो गया है। यहां जानें किन-किन चीजों के लिए आधार कार्ड का होना एक जुलाई से जरूरी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉरलशिप के लिए जरूरी आधार

    अब सरकारी स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप की सुविधा उठाने के लिए आधार से लिंक कराना जरूरी हो गया है। बताया जा रहा है कि इस कदम से उन छात्रों को फायदा मिलेगा जो स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं। इस संबंध में स्कूल कॉलेजों को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

     

    पैन कार्ड को भी आधार से जोड़ना अनिवार्य

    एक जुलाई से करदाताओं के मौजूदा आधार नंबरों को पैन से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। आयकर नियमों को संशोधित और अधिसूचित करते हुए सरकार ने पैन के लिए आवेदन करते समय 12 अंक के बायोमेट्रिक या नामांकन आईडी को देना अनिवार्य कर दिया है। 

     

    पासपोर्ट के लिए भी जरूरी हुआ आधार

    आज से लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार देना जरूरी होगा। बिना आधार के पासपोर्ट नहीं बन पाएगा।

     

    यह भी पढ़ें: बैंकों में साल की सबसे बड़ी भर्ती,14000 पदों के लिए जुलाई में नोटिफिकेशन होंगे जारी

     

    आयकर रिटर्न और पीएफ अकाउंट के लिए भी आधार है जरूरी

    आयकर रिटर्न के लिए भी एक जुलाई से आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। अब लोग आधार के बिना आयकर रिटर्न नहीं भर पाएंगे। पीएफ अकाउंट एक जुलाई से पीएफ खाते को आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक हो गया है।

     

    यह भी पढ़ें: रेल यात्रा के लिए ई-आधार कार्ड सहित ये दस दस्तावेज होंगे मान्य, जानिए