BJP MP आरके सिन्हा बोले, बिहार में बहुसंख्यकों के लिए होने लगी मुश्किल
बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बिहार में बहुसंख्यकों के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है।
पटना [ वेब डेस्क ]। राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह के विवादास्पद बयान के एक दिन के बाद रविवार को भाजपा के ही राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सूबे में बहुसंख्यकों के लिये दिनों-दिन हालात खराब होते जा रहे हैं। एक धर्म विशेष के लोग अरब देशों के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं।
सिन्हा ने आरोप लगाया कि इन लोगों को एक रणनीति के तहत खास इलाकों में बसाया जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में पटना के एक अपार्टमेंट से भाजपा कार्यकर्ता को इसलिए भगा दिया गया क्योंकि वहां एक धर्म विशेष के लोग रहते हैं।
पढ़ेंः गिरिराज के विवादित बोल, हिंदुओं जैसा हिजड़ा और कोई नहीं
सिन्हा ने देश में धर्मनिरक्षेता का हवाला देते हुए कहा कि इस देश में सभी धर्मों को समान अधिकार प्राप्त है। यह इस देश की महानता है। किसी मुस्लिम देश में हिन्दुओं को कोई अधिकार प्राप्त नहीं है। कहा कि संविधान में सभी धर्मों को समान अधिकार प्राप्त है। कुछ लोग इस देश को धर्मशाला की तरह इस्तेमाल ना करें।
उन्होंने कहा कि इस सभी मुद्दों को लेकर सरकार काफी सख्त हैं और ऐसे लोगों को सफल नहीं होने देंगे। सिन्हा ने सांसद गोपाल नारायण सिंह के कुछ दिनों पूर्व दिये गये बयान का सर्मथन किया।
पढ़ेंः बिहार के RJD नेता के वाहनों से गोमांस की तस्करी, झारखंड में FIR दर्ज
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया था कि नीतीश ने अपने पाक दौरे के दौरान माफिया और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से मुलाकात की थी। छपरा में हुई हिंसा के बाद पहुंचे बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश के पाकिस्तान से जरूर कोई न कोई संबंध हैं अपनी यात्रा के दौरान नीतीश ने वहां की सरकार से भी बात की थी।
बीजेपी सांसद ने कहा था कि यासीन भटकल और इशरत जहां जैसे आतंकियों का पक्ष लेने वाले नीतीश के कारण ही बिहार में भी अस्थिरता फैल रही है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।