Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरिराज के विवादित बोल, कहा- हिंदुओं जैसा हिजड़ा कोई और नहीं

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 05:45 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री गिररिाज सिंह ने कहा है कि हिंदुओं जैसा हिजड़ा दूसरी कौम नहीं है। पहले भी वे वि‍वादित बयान देते रहे हैं। कई बार उनके बयान भाजपा के लिए परेशानी भी खड़ी करते रहे हैं।

    गिरिराज के विवादित बोल, कहा- हिंदुओं जैसा हिजड़ा कोई और नहीं

    पटना [वेब डेस्क]। केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेजा गिरिराज सिंह का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कह रहे हैं कि हिंदुओं जैसा कोई हिजड़ा कौम दूसरा नहीं है। वे कहते हैं, ''अगर हिन्दू ...होता तो पटना के करगिल चौक पर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाता, सबको एक-एक ढेला मारकर मार देते।'' वे कह रहे हैं, ''कुछ लड़के हैं जिनमें वो सेंटिमेंट है, लेकिन ऐसे लोग सिर्फ 20 फीसद हैं।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो की रिकार्डिंग की तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन घटनाक्रम से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह 15 जुलाई 2016 के बाद का है। इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि निजी बातचीत को इस तरह सार्वजनिक करना पत्रकारिता के मानकों के खिलाफ है।

    वायरल हो चुके वीडियो में गिरिराज आगे कहते हैं कि अगले 20 सालों में तो हिंदुओं की और दुर्गति होगी इस देश में। “हिंदू को अभी तो क्या हुआ है, अभी 20 साल बाद देखिएगा जब और दुर्गति होगी…जब इनकी बेटी को ले जाएगा तो हम गाली देंगे, जब हमारी बेटी को ले जाएगा तो ये गाली देंगे। जब वो दिन आएगा, तब हिंदू को एहसास होगा कि…''

    विदित हो कि गिरिराज सिंह इससे पहले भी धर्मांतरण, लव जिहाद, पाकिस्तानी स्कूल पर हमले, जेएनयू और बीफ के मुद्दों पर गैरजिम्मेदाराना और विवादित बयान दे चुके हैं। उनके बयानों की आलोचना होती रही है और कई बार ये पार्टी के गले की हड्डी भी बने हैं।

    बहरहाल, गिरिराज के इस घृणा भरे वीडियो के आने के बाद अब देखना यह है कि उनके खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई होती है।