16 अगस्त को बिहार विधानसभा की विशेष बैठक, जीएसटी बिल पर लगेगी मुहर
बिहार विधानसभा में जीएसटी बिल को पास कराने के लिए अगस्त को विशेष बैठक बुलाई गई है जिसमें इसपर सर्वसम्मति से मुहर लगनी है। अब देखना है कि राज्य में कांग्रेस का क्या फैसला होता है।
पटना [वेब डेस्क]। बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 4 अगस्त को ही खत्म हो चुका है, लेकिन राज्य सरकार ने 16 अगस्त को बिहार विधानसभा की एकदिवसीय विशेेष बैठक बुलाई है जिसमें पिछले सप्ताह लोकसभा और राज्यसभा से पारित जीएटी बिल को राज्य में भी लागू करने के लिए सबकी सहमति ली जाएगी।
जीएसटी बिल के दोनोें सदनों से पारित होने के बाद अब 30 दिनोें के भीतर ही 29 में से 15 राज्यों से इसे पास कराने की जरूरत है। राज्यों में इसके पारित होने के बाद इसपर समीक्षा की जाएगी फिर इसे लागू किया जाएगा। राज्यों की विधानसभा से इस बिल के पारित होने के बाद राज्य सरकारों को अपने प्रदेश में नए टैक्स के निर्धारण के अधिकार मिल जाएंगे।
इस बिल में केंद्र सरकार ने 18 प्रतिशत तक के टैक्स का निर्धारण किया है, जिसपर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है, लेकिन अब राज्य सरकारों को इस बिल पर अपनी सहमति देकर इसे भेजना होगा, जिसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री ने पहल करते हुए इसका स्वागत किया है। बता दें कि शुक्रवार को असम सरकार ने इसे अपने विधानसभा से पारित कराकर केंद्र सरकार को भेज दिया है।
पढ़ेंः दलित छात्रों पर पटना पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां, कई छात्र घायल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस महत्वपूर्ण विधेयक के सर्वसम्मति से पारित होने के बाद वित्तमंत्री अरूण जेटली को फोन कर बधाई दी थी और पूछा था कि जीएसटी बिल को राज्यों की विधानसभा में पास होने के लिए कब भेजेंगे? साथ ही नीतीश ने वादा किया था कि वह सबसे पहले अपने विधानसभा से पास करा कर इस बिल को भेज देंगे।
पढ़ेंः गिरिराज के विवादित बोल, कहा-हिंदुओं जैसा हिजड़ा कोई नहीं
नीतीश कुमार और केंद्र की एनडीए सरकार के बीच जीएसटी के मुद्दे पर बढी नजदीकी को लेकर जेडीयू ने कहा है कि यह एक खास उद्देश्य के लिए सपोर्ट है क्योंकि इससे बिहार को भी फायदा होने वाला है। अब देखना यह है कि महागठबंधन के सबसे अहम घटक दल कांग्रेस का बिहार में जीएसटी का सपोर्ट मिल पाता है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।