ये हैं आइटम क्वीन 'भोजपुरी की हेलन' , इनकी कातिल अदा के लाखों हैं दीवाने
भोजपुरी की आइटम गर्ल कही जाने वाली और भोजपुरिया हेलेन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली सीमा सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म की कुछ तस्वीरें सोशल साइट्स पर डाली हैं।
पटना [जेएनएन]। भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह के बारे में कहा जाता है कि जिस फिल्म में उनके आइटम डांस का तड़का हो, वो हिट हो जाती है। इस वजह से ज्यादातर फिल्मों में बतौर आइटम डांसर उन्हें रिपीट किया जाता है, इसलिए उन्हें आइटम क्वीन भी कहा जाता है। सीमा ने फेसबुक पर अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज शेयर की हैं।
सीमा सिंह हैं भोजपुरिया हेलन
सीमा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल पूरा किया है। फिल्म के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव हैं, जबकि फिल्म में सीमा के साथ पूनम दूबे भी हैं। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है।
बता दें कि दिल्ली में एक फंक्शन में एक बार उन्हें 'भोजपुरिया हेलन' के नाम से सम्मानित किया गया तो वहीं एक भोजपुरी फिल्मों के अवार्ड फंक्शन के दौरान उन्हें 'आइटम क्वीन' कहा गया। बता दें कि सीमा ने 400 से ज्यादा फिल्मों में आइटम डांस किए हैं।
पिता नहीं चाहते थे फिल्मों में काम करे सीमा
एक इंटरव्यू में सीमा सिंह ने बताया था कि उनके पापा नहीं चाहते थे कि वे फिल्म इंडस्ट्री में काम करें। लेकिन उनकी मम्मी ने हमेशा उनको सपोर्ट किया। सीमा अपनी सक्सेस का क्रेडिट मम्मी को ही देतीं हैं। सीमा को बचपन से ही फिल्मों में काम करने का शौक था।
उनका डांस देखकर फ्रेंड्स उन्हें फिल्मों में जाने की सलाह देते थे। सीमा पहले स्टेज शो करती थीं, इसके बाद वो फिल्मों में आ गईं।
यह भी पढ़ें: इस 'आतंकवादी' को मिला 'दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड', जानिए
एक ही फिल्म में किया था छह आइटम नंबर
सीमा मूल रूप से इलाहाबाद की रहने वाली हैं। सीमा ने बतौर लीड एक्ट्रेस भोजपुरी फिल्म 'चोरवा बनल दामाद' में काम किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट 'लगावेलु जब लिपस्टिक' फेम सिंगर पवन सिंह थे। बता दें कि सीमा सिंह ने फिल्म ‘लड़ब मरते दम तक’ में 6 आइटम नम्बर किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।