नित्यानंद के खिलाफ आवाज उठाने पर चला हंटर, चार नेताओं से जवाब-तलब
बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के खिलाफ आवाज मुखर करने वालों नेताओं पर पार्टी ने हंटर चलाया है। पार्टी ने चार नेताओं से जवाब तलब किया है।
पटना [जेएनएन]। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के खिलाफ मुखर होने वाले नेताओं पर पार्टी ने हंटर चलाया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने भाजपा के छपरा से विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, चिरैया से विधायक लालबाबू गुप्ता, पूर्व विधायक पूर्व विधायक सुनील कुमार पिन्टू और पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा से जवाब-तलब किया है।
भाजपा ने चारों नेताओं द्वारा पार्टी के खिलाफ कार्य किए जाने को गंभीरता से लिया है। आरोपी नेताओं से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण नहीं देने वालों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: निखिल प्रियदर्शी की मुश्किलें बढ़ीं, अब एसबीआइ करेगी मुकदमा
दरअसल, सुधीर शर्मा ने तीन दिन पहले नित्यानंद पर प्रदेश कार्यसमिति नहीं गिरोह बनाने का आरोप लगाया था। कहा था कि नित्यानंद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। वहीं, 7 अप्रैल को छपरा से विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, चिरैया से विधायक लालबाबू गुप्ता, पूर्व विधायक पूर्व विधायक सुनील कुमार पिन्टू ने एमएलसी लालबाबू प्रसाद का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर नित्यांनद का पुतला जलाया था। गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर 19 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का घेराव की चेतावनी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।