अजमेर-सियालदह एक्स. दुर्घटनाग्रस्त, हेल्पलाइन नंबर जारी
बिहार व झारखंड से होकर गुजरने वाली अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से पटना जक्शन पर यात्रियों के परिजन परेशान हैं। हादसे में अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है।
पटना [जेएनएन]। बिहार व झारखंड से होकर गुजरने वाली अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस आज सुबह करीब 05.20 बजे कानपुर देहात में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं। दो यात्रियों के मरने की भी खबर मिली है। दुर्घटना के बाद पटना जंक्शन पर यात्रियों के परेशान परिजन लगातार संपर्क कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित हो गया है।
भारतीय रेल के जनसंपर्क अधिकारी अनिल सक्सेना के अनुसार दुर्घटना में कुल 15 डिब्बे पटरी से उतरी, जिनमें 13 स्लीपर डिब्बे हैं। शेष दो डिब्बे अनारक्षित हैं। ट्रेन करीब 15 घंटे विलंब से चल रही थी।
ट्रेन बिहार में गया, सासाराम व भभुआ होकर जाने वाली थी। इन स्टेशनों पर यात्रियों के परिजन लगातार इंक्वायरी कर रहे हैं। पटना जंक्शन पर भी यात्रियों के परिजन लगातार संपर्क कर रहे हैं। उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। रेलकर्मी उन्हें दुर्घटना से संबंधित अद्यतन जानकारी दे रहे हैं।
अस्पताल में पड़ी थी युवती की लाश, नोंचकर खा रहा था कुत्तों का झुंड
हेल्पलाइन नंबर जारी
इस बीच रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं :
- गया : 0631-2221249 तथा रेलवे नंबर : 022-74523
- धनबाद : 0326-2209880
- मुगलसराय कंट्रोल रुम : 05412-25125
रेलमंत्री बनाए हुए हैं नजर
हादसे के कारणों की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। आशंका जताई जा रही है कि पटरी का टूटना एक कारण हो सकता है। घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य आरंभ हैं। रिलीफ ट्रेनें पहुंच गई हैं। इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया है कि वे स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं।
चीन ने तिब्बतियों को कालचक्र पूजा में आने से रोका, सजा-ए-मौत का एलान
पिछले महीने भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि पिछले महीने 11 नवंबर को कानपुर से करीब 60 किमी दूर पुखरायां स्टेशन के पास पटना के राजेंद्रनगर और इंदौर के बीच चलने वाली 19321 एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। ट्रेन इंदौर से राजेंद्रनगर जा रही थी। उस हादसे में करीब 135 लोगों की मौत हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।