अस्पताल में पड़ी थी युवती की लाश, नोंचकर खा रहा था कुत्तों का झुंड
सड़क दुर्घटना में एक विदेशी युवती की मौत हो गई। उसके शव को बेगूसराय सदर अस्पताल में रखा गया। लेकिन, वहां उसे कुत्तों ने नोंच डाला। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
पटना [जेएनएन]। भूटान की एक युवती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद शव को पेास्टमॉर्टम के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसे कुत्तों ने निवाला बना लिया। दिल दहला देने वाली यह वीभत्स घटना बिहार बेगूसराय सदर अस्पताल में सोमवार को हुई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
सड़क दुर्घटना में हुई मौत
जानकारी के अनुसार सोमवार को सड़क पार करते वक्त भूटान की एक युवती पेमा चोड़ेन बेगूसराय में सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गई। उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में उसके शरीर के टुकड़े हो गए। वह बिहार के बोधगया में कालचक्र पूजा में शामिल होने आई थी।
सावधान! प्रकाशपर्व के दौरान हो सकता आतंकी हमला, अलर्ट पर SWAT
खुले में छोड़ दिया शव, कुत्तों ने बनाया निवाला
इसके बाद शव को पोस्टमॉटर्म के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया। वहां अस्पताल कर्मियों ने शव को को खुले में छोड़ दिया। इस बीच आसपास घूमते आवारा कुत्तों के झुंड ने लाश की दुर्गति कर दी। कुत्तों ने उसे निवाला बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों का कोई अता-पता नहीं था।
अस्पताल में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने इस वीभत्स नजारा को देखा तो उन्होंने कुत्तों को भगाया। इस दौरान एक कुत्ता शव का टुकड़ा लेकर भागता दिखा।
एक प्रेमी के लिए सड़क पर उलझीं दो प्रेमिकाएं, हाई वोल्टेज ड्रामा देखने उमड़ी भीड़
स्वास्थ्य मंत्री ने मांगा स्पष्टीकरण
घटना को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सिविल सर्जन से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रहे सिविल सर्जन व एसपी
घटना को लेकर सिविल सर्जन हरिनारायण सिंह का कहना है कि घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार है, क्योंकि उसने शव को अस्पताल को नहीं सौंपा था। ऐसे में उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की थी। दूसरेी ओर बेगूसराय के एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने अस्पतालकर्मियों को दोषी ठहराया है। एसपी के अनुसार थाना प्रभारी को जांच के लिए कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।