बिहार में शराब तस्करी का 'लग्जरी' तरीका, जानकर हो जायेंगे हैरान
बिहार में नगर निकाय चुनावों को लेकर झारखंड और हरियाणा से शराब की खेप मंगाई जा रही है। इसके लिए तस्कर लग्जरी तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पटना [राज्य ब्यूरो]। नगर निकाय चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड और हरियाणा से शराब की बड़ी खेप बिहार के विभिन्न जिलों में भेजी जा रही है। शराब तस्करों ने यहां शराब की सप्लाई का तरीका बदल दिया है। अब शराब की पेटियां का लक्जरी तरीके से स्मगलिंग किया जा रहा है। ट्रकों की बजाय सवारी बसों से बिहार के विभिन्न जिलों में भेजी जा रही हैं।
बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में झारखंड और हरियाणा के कई बड़े शराब कारोबारियों के नाम और पते का भी खुलासा किया है। विशेष शाखा की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप को झारखंड लाकर वहां से बिहार के विभिन्न जिलों के लिए चलने वाली सवारी बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है।
इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि झारखंड से बिहार के विभिन्न जिलों के लिए चलने वाली सवारी बसों में कुछ ऐसी खुफिया जगह बनाई गई है जिसमें शराब की 25-30 पेटियां आसानी से छुपाई जा सकती हैं।
बता दें कि पिछले साल 5 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद बिहार में यह पहला चुनाव है। ऐसे में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शराब को हथियार बनाना शुरू कर दिया है।
रविवार को ही मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग व जिला पुलिस की टीम ने हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली एक बस से करीब दस लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बस में भी ऐसे खुफिया बॉक्स बनाए गए थे जहां शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची वैशाली एक्सप्रेस, एस 2 बोगी पूरी तरह क्षतिग्रस्त
अधिकारी कहते हैं
नगर निकाय चुनावों को लेकर बिहार में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में राज्य के बाहर से आने वाले सभी वाहनों की बिहार की सीमा के साथ-साथ राज्य में जगह-जगह पर वाहनों की तलाशी की जा रही है। यदि किसी बस या अन्य सवारी वाहन में खुफिया बॉक्स पाए जाते हैं तो बस के स्टाफ समेत उसके मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- जेएस गंगवार, आइजी, ईओयू
यह भी पढ़ें: लड़कियों से जॉब के नाम पर भरवाता था बांड, फिर भेजता था दोस्तों के पास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।