BSSC exam: परीक्षा पर मचा है बवाल, आज किताब खोलकर दीजिए परीक्षा
बीएसएससी की परीक्षा जो विवादों में बनी हुई है इस परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को होगी। इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
पटना [जेएनएन]। प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम चरण में प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में अब भी जांच चल रही है। दूसरे चरण की परीक्षा रविवार को होगी। इस चरण में 4.5 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा संचालन को लेकर राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) सतर्क है।
आयोग ने सभी जिलों को बिना विवाद के परीक्षा संचालन के लिए निर्देश दिया है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल के साथ ही औचक निरीक्षण की रणनीति में भी बेहतर बदलाव भी किए गए हैं। पिछली परीक्षा की तुलना में अधिकारियों को अधिक गंभीरता से कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है।
आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को पुस्तक ले जाने की अनुमति है। दो घंटे में हॉल में पुस्तक देख कर भी 150 प्रश्नों का जबाव दे सकते हैं। प्रत्येक सेक्शन के एक पुस्तक छात्र ले जा सकते हैं।
परीक्षार्थी एनसीईआरटी और बिहार राज्य टेक्स्ट बुक की पुस्तकें परीक्षा हॉल में ले जा सकते हैं। यानी तीनों सेक्शन में परीक्षार्थी चाहे तो तीन पुस्तकें ले जा सकते हैं। परीक्षा में सामान्य अध्ययन से 50, सामान्य विज्ञान से 25, गणित व भूगोल से 25 और मानसिक क्षमता जांच से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में पुस्तक ले जा सकते हैं।
बिहार की एक एेसी परीक्षा जो हर साल रहती है विवादों में, जानिए
प्रथम चरण की तरह ही इसके लिए राज्य भर में 744 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चार चरणों में यह परीक्षा ली जा रही है। आगे तीसरे चरण की परीक्षा 19 फरवरी और चौथे व अंतिम चरण की परीक्षा 26 फरवरी को होगी। परीक्षा के लिए 18.5 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है।
सभी जिलों में जिला प्रशासन के दिशा- निर्देश में ही परीक्षा आयोजित होगी। सभी केन्द्रों पर वीडियोग्राफी होगी। सभी केन्द्रों पर ऑब्जर्वर रहेंगे। औचक निरीक्षण करने के लिए उड़ान दस्ता टीम भी बनायी गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट कर देना है।
BSSC exam: परीक्षा से पहले सवाल आ गए बाहर! हुई तीन करोड़ की कमाई
विलंब से आने वालों को इंट्री नहीं दी जाएगी। विशेष परिस्थिति में 15 मिनट का समय दिया जाएगा। आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए एडमिट कार्ड के अनुसार ही नियमों का पालन करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।