Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के सामने प्रेमिका से अश्लील बातें कर रहा था पति, मना किया तो ले ली जान

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 11:33 PM (IST)

    पत्नी के सामने पति अपनी प्रेमिका से बातें किया करता था। जब पत्नी ने मना किया तो पति ने उसकी जान ले ली। पति और ससुरालवाले पहले ही दहेज के लिए उसे प्रता ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्नी के सामने प्रेमिका से अश्लील बातें कर रहा था पति, मना किया तो ले ली जान

    मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। पति को मोबाइल पर दूसरी महिला से बात करने से रोकने की सजा एक पत्नी को जान देकर चुकानी पड़ी। उसकी गलती बस इतनी थी कि उसने पति को प्रेमिका से बात करने पर टोकती थी और मना किया करती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति और ससुराल वाले पहले ही दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और मायके से बाइक नहीं लाने पर ताने दिया करते थे और पति भी उसे पसंद नहीं करता था। वह जब भी वक्त मिलता दूसरी औरत से बात करता रहता। जब उसने विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना प्रखंड क्षेत्र के अख्ता गांव में कसाई टोला में हुई। सूचना मिलने पर जब उसका भाई पहुंचा तो ससुरालियों ने उसकी भी जमकर पिटाई की।

    इसके बाद मोबाइल एवं घड़ी छीनकर भगा दिया। अवर निरीक्षक अरुण कुमार यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बाबत भाई मो. नसीम के बयान पर पति, जेठानी एवं ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्यारोपी ससुराली फरार हैं।

    जानकारी के अनुसार, पुपरी बाजार के मो. जमील ने अपनी बेटी मुस्कान उर्फ समता खातून(24) की शादी चार वर्ष पूर्व अख्ता गांव के मो. खैराती के पुत्र मो. अशरफ से की थी। मृतका की एक ढाई वर्षीया पुत्री प्रिया परवीन है। शादी के कुछ दिनों बाद से दामाद और अन्य ससुराली उसे प्रताडि़त करने लगे।

     

    यह भी पढ़ें:  राम-रहीम की गिरफ्तारी के बाद इस इलाके के 2000 परिवार हुए बेरोजगार 

    बताया जाता है कि किरण फिलहाल दिल्ली में रहती है। इसके अलावा फेसबुक पर इनकी कोई पर्सनल जानकारी नहीं है। किरण अलग-अलग विषयों पर पोस्ट करती रहती हैं। उनके अधिकतर पोस्ट पॉलिटिकल होते हैं। किरण यादव सोशल मीडिया में इसलिए भी चर्चा में बनी रहती हैं कि उनके पोस्ट हिंदी में होते है ओर उनमें कई गलतियां होती हैं।

    मो. जमील अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। एक साल पहले वह अपनी बेटी को बुलाकर दिल्ली ही ले गया।15 दिनों पूर्व दामाद मो. अशरफ दिल्ली से मुस्कान को बुलाकर लाया। वादा किया कि अब कोई तकलीफ नहीं देगा। लेकिन, यहां आने के बाद अशरफ का रवैया पहले की ही तरह हो गया।

     

    दिल्ली से फोन करने पर भी मुस्कान से बातचीत नहीं कराता था। किसी पड़ोसी के माध्यम से बातचीत होने पर उसे भी धमकाता था। सोमवार को किसी ग्रामीण ने मुस्कान के साथ अनहोनी की सूचना मो. जमील को दी। जमील ने दिल्ली से पुपरी आए अपने पुत्र मो. नसीम को अख्ता भेजा। तब तक मुस्कान की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।

     

    घर में चूड़ी फूटी और पलंग टूटी थी। दीवार पर संघर्ष के निशान मिले। मुस्कान का पति तीन भाई है। दो की शादी हो चुकी है।