अगले माह तक बिहार की सड़कों पर दौड़ेंगी 999 एंबुलेंस
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे के लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए 65 नई एंबुलेंस का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ...और पढ़ें
पटना [राज्य ब्यूरो]। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा को सुदृढ़ और कमियों को दूर किया जा रहा है।
उन्होंने गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति से 65 नई एंबुलेंस का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें 46 मध्यम और 19 छोटे आकार की है। इस साल के अंत तक 999 एंबुलेंस दौडऩे लगेंगी।
उन्होंने कहा कि 102 सेवा के तहत 749 एंबुलेंस पहले से चल रही हैं। हाल ही में 146 एंबुलेंस को शामिल किए गए। अगले माह 104 एंबुलेंस शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: नियोजित शिक्षकों को नवंबर महीने के अंत तक मिलेगा वेतन
इसके बाद प्रदेश में 999 एंबुलेंस चलने लगेगी। गर्भवती महिलाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले समेत नौ श्रेणी के लाभुकों को एंबुलेंस की सेवा निश्शुल्क उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: एक साथ निकला मां और बेटे का जनाजा, वजह जान भर आयी लोगों की आंखें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।