Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के साथ मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2012 08:08 AM (IST)

    जागरण ब्यूरो, पटना

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा- जदयू गठबंधन के बीच दरार के तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि गठबंधन बिहार में लोकसभा का चुनाव पूर्व की तरह मिलकर लड़ेगा। उन्होंने कहा-'हम सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अलग-अलग लड़ने की कोई बात ही नहीं है।' मुख्यमंत्री, सोमवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री से जब भाजपा की हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी को बुलाए जाने से संबंधित सवाल पूछा गया, तो वे इस मामले को हंस कर टाल गए। उस वक्त भाजपा के भी कई मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री से जब 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पूछी गई, तो उन्होंने साफ कहा-'सभी 40 सीटों पर जरूर चुनाव लड़ेंगे पर अकेले नहीं। मिलकर चुनाव लड़ने की बात है।'

    केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पर अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए जा रहे आरोप के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल जो कह रहे हैं उसकी जांच हो जानी चाहिए। आरोप जिन तथ्यों के आधार पर लगाया जा रहा है उसकी जांच जरूरी है। डाक्यूमेंट को देखा जाना चाहिए। इस तरह के एक के बाद एक मामलों में कांग्रेस की निश्चिंतता उसके लिए आत्मघाती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर