Bihar News: पटना-नौबतपुर सड़क होगी फोरलेन, अरवल-दाउदनगर और अंबा बाईपास को लेकर भी सामने आई नई जानकारी
पथ निर्माण विभाग ने 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) का इस्टीमेट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दि ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। पथ निर्माण विभाग ने 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अलग-अलग एनएच का इस्टीमेट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया है।
अगले तीन-चार दिनों के भीतर तीन हजार करोड़ रुपए के अन्य इस्टीमेट को भी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जाएगा।
जिन सड़कों के इस्टीमेट को मंत्रालय भेजा गया है वह स्वीकृत हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन फाइनेंस डिपार्टमेंट की स्वीकृति के बाद इन सड़कों की निविदा की प्रक्रिया आरंभ होगी।
जिन सड़को का इस्टीमेट भेजा गया उसमें पटना की भी सड़क
पथ निर्माण विभाग ने जिन सड़काें का इस्टीमेट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा है उनमें पटना की भी सड़क है।
नौबतपुर बाजार की सड़क की फोरलेनिंग का प्रस्ताव पहले नंबर पर है। इसे स्वीकृति प्राप्त है। इस पर 37.5 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए सड़क की भी उपलब्धता है।
अरवल, दाउदनगर व अंबा बाईपास का इस्टीमेट भी मंत्रालय को
पथ निर्माण विभाग ने 15 हजार करोड़ रुपए का जो इस्टीमेट सड़क परिवहन मंत्रालय के पास जमा किया उसमें अरवल में बाईपास का निर्माण भी शामिल है। इसकी लंबाई 12.8 किमी है।
औरंगाबाद के दाउदनगर का बाईपास भी लिया गया है। औरंगाबाद के अंबा में भी बाईपास निर्माण का इस्टीमेट भेज दिया गया है। डुमरांव में आरओबी के निर्माण का भी इस्टीमेट अनुमति के लिए गया है।
इन सड़कों के प्रस्ताव को मंजूरी बाद इस्टीमेट भेजा गया
पथ निर्माण विभाग ने कई सड़कों के प्रस्ताव की मंजूरी के बाद उनके इस्टीमेट को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया है। इसमें कटोरिया से पंजवारा तक फोर लेन सड़क का निर्माण भी शामिल है।
इंटरनल फाइनेंस डिपार्टमेंट की अनुमति के तुरंत बाद निविदा
पथ निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के इंटरनल फाइनेंस डिपार्टमेंट की अनुमति के तुरंत बाद इन परियोजनाओं के लिए निविदा कर दी जाएगी। परियोजनाओं के लिए जमीन की भी उपलब्धता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।