Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: एम्स, दानापुर और बिहटा के लिए पटना में यहां से मिल रही बस, सभी यात्री ध्यान से पढ़ लें नया अपडेट

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:49 AM (IST)

    पटना मल्टीमॉडल हब से गांधी मैदान दानापुर रेलवे स्टेशन और एम्स के लिए बसें चल रही हैं। पटना साहिब और हाजीपुर के लिए बसें चिरैयाटांड पुल से होकर जा रही हैं। सभी रूटों के लिए पिंक बसें उपलब्ध हैं हालांकि यात्रियों को सभी क्षेत्रों के लिए बसें और ऑटो नहीं मिल पा रहे हैं। भविष्य में सभी रूटों पर बसें चलाने की योजना है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। मल्टीमोडल हब से गांधी मैदान, नेहरुपथ, दानापुर रेलवे स्टेशन, बिहटा, फुलवारीशरीफ, एम्स के लिए बसें चल रही हैं।

    पटना साहिब, बैरिया बस टर्मिनल, हाजीपुर, बिहारशरीफ सहित कई स्थानों की बसें गांधी मैदान से स्टेशन गोलंबर के पहले टर्न लेकर चिरैयाटांड पुल होते हुए आगे बढ़ जा रही हैं।

    वापसी में चिरैयाटांल पुल से एक्जीवशन रोड होते हुए गांधी आ जा रही है। सभी रूट के लिए आठ पिंक बसें मल्टी मोडल हब से चलरही है।

    पटना सिटी, बैरिया, हाजीपुर के लिए नहीं मिल रही बस-ऑटो

    मल्टी मोडल हब से सभी जगहों के लिए बसें नहीं मिल रही हैं। यहां से ऑटो भी नहीं मिल रहे हैं। सिटी बस जंक्शन गोलंबर से सटे पाल टोल के पास ऑटो मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाल होटल होते हुए पटना सिटी, बैरिया बस टर्मिनल, हाजीपुर, बिहारशरीफ की बसें चल रही है। वापसी में चिरैयाटांड पुल के पास उतारकर गांधी मैदान चल जा रही है।

    यात्रियों को बस सेवा और आटो सेवा अभी उपलब्ध नहीं है। भविष्य में मल्टी मोडल हब से शहर के सभी क्षेत्रों के लिए बसों का परिचालन कराने की योजना है।

    परिवहन निगम अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिनों में सभी रूटों के बस चलाने की कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी। कंकड़बाग सहित विभिन्न रूट के आटो भी पाल होटल के पास से मिल रहे हैं।

    प्रथम फ्लोर से चलने लगा ऑटो, नहीं मिले यात्री

    मल्टीमोडल हब के प्रथम फ्लोर से आटो खुलने लगे। पहले दिन आटो एक तरफ से चढ़कर दूसरी तरफ उतर जा रहे थे। फिर मुख्य सड़क पर रूककर यात्री बैठाने का प्रयास करते नजर आए।

    इस कारण मल्टीमोडल हब के सामने स्टेशन की तरफ वाली सड़क पर जामअ लगा रहा। यासतायात पुलिस पहले दिन जंक्शन गोलंबर पर मुख्य ध्यान दी, इस कारण जाम की स्थिति बनी रही रही। दिन भी परिवहन निगम की बसों का परिचालन जारी रहा।

    महिला यात्रियों की संख्या रही कम

    पिंक बसों का परिचालन जारी रहा। बोरिंगरोड, बाबा चौक, एनआइटी, कंकड़बाग, दानापुर रेलवे स्टेशन के लिए बसें चलती रही। पिंक बस में महिला यात्रियों की संख्या नगण्य रही।

    परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही महिलाओं के बीच पिंक प्रचलित हो जाएगी। महिलाएं इस बस से यात्रा करने लगेंगी।

    यह भी पढ़ें-

    देश में 10 हजार से अधिक ई-बसें चलाने का प्लान, चार्जिंग स्टेशन बढ़ाने पर सरकार का जोर; योजना पर लग गई मुहर