Patna News: पटना में बनेंगे पांच और बड़े मैदान, इस क्षेत्र में शुरू होगी जमीन की तलाश; आ गया ऊपर से आदेश
पटना में गांधी मैदान पर दबाव कम करने के लिए जेपी गंगा पथ क्षेत्र में पांच नए बड़े मैदान विकसित किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नगर विकास विभ ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में गांधी मैदान पर मानवीय गतिविधियों का दबाव कम करने के लिए जेपी गंगा पथ क्षेत्र में पांच बड़े मैदान विकसित किए जाएंगे।
इसके लिए नगर विकास विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को भूमि की संभवना तलाशने का निर्देश दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को पटना जिला मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जिला संचालन समिति की समीक्षा की।
उन्होंने "मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना" की प्रगति पर चर्चा के दौरान कहा कि पटना में तेज विकास के साथ नए मैदान विकसित करने की जरूरत है, ताकि लोगों को गांधी मैदान के विकल्प मिल सकें।
पटना जिला के विधायकों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की इस समीक्षा बैठक में चौधरी ने इस बात जोर दिया कि सड़क, भवन निर्माण या विकास की किसी योजना को लागू करने में दोहराव (ड्युप्लीकेसी) से बचा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक ही काम को दो एजेंसियों से या बार-बार कराने से संसाधन और समय की बर्बादी होती है। विभागों के बीच बेहतर तालमेल करके बहुत-कुछ बचाया जा सकता है।
सड़क को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया यह निर्देश
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने निर्देश दिया कि समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत यदि कोई सड़क मुख्य सड़क से 300 मीटर तक की छूट रही हो, तो उसमें विस्तार किया जाएगा, ताकि सड़क सम्पर्क पूरा हो।
समग्र शहरी विकास योजना में सड़क के साथ नाला भी बनना चाहिए। जब सड़क-नाला निर्माण की योजनाएं पूरी तरह स्पष्ट (चिह्नित हों, तभी योजना का शिलान्यास कार्यक्रम रखा जाएगा।
दोहराव से बचने के लिए नगर निकाय उस योजना को अपनी योजना में सम्मिलित नहीं करे, जिसकी अनुशंसा कोई विधायक पहले कर चुके हैं।
समीक्षा बैठक में नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें-
पटना ट्रैफिक पुलिस की मनमानी पर हाईकोर्ट सख्त, अधिकारियों को किया तलब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।