साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच में दिखा चूहा, यात्री ने शेयर किया वीडियो तो सोशल मीडिया पर मचा घमासान
देश में हर दिन दो करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेन में सफर करते हैं। इस दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में साउथ बिहार एक ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, पटना। ट्रेन को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, हर दिन इसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को उनके कोच के हिसाब से सुविधाएं भी दी जाती है। ट्रेन में यात्री जनरल, स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते हैं।
थर्ड, सेकंड या फर्स्ट एसी की टिकट बुक करने पर यात्रियों को बेहतरर सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन कई बार इनमें सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच में दिखा चूहा
हाल ही में ऐसा ही एक मामला साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच से सामने आया है, जहां कोच में चूहे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेन में यात्रा करने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
प्रशांत कुमार ने शेयर किा वीडियो
प्रशांत कुमार नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें चूहे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रशांत ने IRCTC, रेल मंत्री और रेल मंत्रालय को भी इसमें टैग किया है।
@complaint_RGD @IRCTCofficial @RailMinIndia @RailwaySeva @AshwiniVaishnaw
PNR 6649339230, Train 13288, multiple rats in coach A1, rats are climbing over the seats and luggage.
Is this why I paid so much for AC 2 class?@ndtv @ndtvindia @aajtak @timesofindia @TimesNow @htTweets pic.twitter.com/vX7SmcfdDR
— Prashant Kumar (@pkg196) March 6, 2025
प्रशांत ने लिखा कि'पीएनआर 6649339230, ट्रेन 13288, कोच A1 में कई चूहे, चूहे सीटों और सामान पर चढ़ रहे हैं। क्या यही वजह है कि मैंने AC 2 क्लास के लिए इतना पैसा चुकाया?'
अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं सामने
प्रशांत के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
राम प्रसाद नाम के एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'मैंने पिछले हफ्ते SMVT भुवनेश्वर हमसफर ट्रेन में यात्रा की थी। वहां भी चूहे थे, मैंने कोच अटेंडेंट से शिकायत भी की, लेकिन उसने कहा 'वो तो हमेशा रहते हैं, क्या करें?'
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी ट्रेन में मिलने वाले खाने, एसी कोच में मिलनी वाले कबंल को लेकर शिकायतें सामने आती रही हैं।
इसके अलावा ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी गंदे बाथरूम की वजह से होती है। इसे लेकर अक्सर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें
पटना-भागलपुर समेत 4 शहरों में चलेंगी पिंक बसें, सुबह 6 से रात 9 बजे की टाइमिंग; रूट भी हो गया फाइनल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।