Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-भागलपुर समेत 4 शहरों में चलेंगी पिंक बसें, सुबह 6 से रात 9 बजे की टाइमिंग; रूट भी हो गया फाइनल

    बिहार के चार शहरों पटना भागलपुर मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में महिलाओं के लिए पिंक बसें चलेंगी। इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। बसों में सीसीटीवी कैमरे जीपीएस और पैनिक बटन जैसे आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे। पिंक बसें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक चलेंगी। पटना में पिंक बसों का रूट भी फाइनल हो गया है।

    By Rajat Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    पटना-भागलपुर समेत 4 शहरों में चलेंगी पिंक बसें, सुबह 6 से रात 9 बजे की टाइमिंग

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के चार शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में अप्रैल से पटना में पिंक बसों की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में यह सुविधा शुरू होगी। राज्य सरकार ने इसी साल बजट में इसकी घोषणा की है, जिसके बाद विभागीय स्तर पर कवायद शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पिंक बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के स्तर से किया जाएगा। इसके लिए निगम ने 20 सीएनजी मिनी बसों की खरीद कर ली है।

    बसों का रंग पिंक क्यों रखा गया?

    इन बसों का रंग भी गुलाबी रखा गया है, ताकि सड़कों पर इन्हें दूर से ही पहचाना जा सके। अभी पटना में ऐसी आठ बसें चलाने की योजना है, जबकि, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और भागलपुर में चार-चार बसें चलाई जाएंगी।

    पिंक बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर खासतौर से ध्यान रखा गया है। इसके लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से ड्राइवर, कंडक्टर और डिपो मेंटेनेंस स्टाफ समेत अन्य सभी पदों पर महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

    पिंक बस में CCTV भी लगेगा

    • इस बस सेवा में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस आदि आधुनिक उपकरण मौजूद रहेंगे जिससे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
    • आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी सीटों के नीचे एक पैनिक बटन है, जिसे दबाने से आपात स्थिति की सूचना पास के थाने या कंट्रोल रूम को मिल जाएगी।
    • राज्य के प्रमुख शहरों में अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन की इस पिंक बस सेवा से महिलाओं को सुरक्षित सफर का एहसास होगा।

    सुबह छह से रात नौ बजे तक चलेंगी पिंक बसें:

    पिंक बसें सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक चलेंगी। बसों का परिचालन शुरू होने के बाद ही इसका किराया तय किया जाएगा। राजधानी पटना में इसका रूट तय चुका हैं। फिलहाल ये तीन रूटों पर चलेंगी।

    इसमें पटना सिटी- दानापुर रूट, बाइपास-कंकड़बाग-राजेंद्रनगर-अनीसाबाद- फुलवारी रूट और बोरिंग रोड- पाटलिपुत्र- कुर्जी, दीघा रूट शामिल है।

    प्रत्येक पिंक बस में 22 सीटें होंगी। इन बसों में जीपीएस लगे होंगे, जिससे प्रत्येक बस की सटीक लोकेशन हमेशा मिलती रहेगी।

    किस रूट की बस किस समय कहां पर है इसकी पूरी जानकारी मिलती रहेगी। पिंक बस की हर सीट के नीचे पैनिक बटन होगा जिसका इस्तेमाल महिलाएं किसी भी तरह की परेशानी होने पर कर सकेंगी।

    ये भी पढ़ें- Toll Tax: भागलपुर में बाइपास, फोरलेन और NH-80 पर लगेगा टोल टैक्स; एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल

    ये भी पढ़ें- Patna Gaya Road: अब पटना से गया सिर्फ 90 मिनट में, फोरलेन का काम 99% पूरा; रूट की लंबाई 127 KM