Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Gaya Road: अब पटना से गया सिर्फ 90 मिनट में, फोरलेन का काम 99% पूरा; रूट की लंबाई 127 KM

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 01:58 PM (IST)

    पटना-गया-डोभी फोरलेन का 99% से अधिक काम पूरा हो चुका है। अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी। 127 किमी में से 126 किमी पर काम हो चुका है केवल तीन आरओबी पर दो लेन का काम बाकी है। इस परियोजना की निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है जिसमें पांच आरओबी 20 अंडरपास चार फ्लाइओवर और आठ बाइपास शामिल हैं।

    Hero Image
    पटना-गया-डोभी फोरलेन का 99 प्रतिशत से अधिक का काम पूरा (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण टीम, पटना। पटना-गया-डोभी फोरलेन (Patna Gaya Dobhi Four Lane) का 99 प्रतिशत से अधिक का काम पूरा हो गया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा इस आशय की जानकारी दी गई। अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे मे पूरी हो सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में बताया गया कि जल्द ही यह फोरलेन सड़क लोगों के लिए पूरी तरह से खोल दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट का अपडेट यह है कि 127 किमी में 126 किमी की लंबाई में काम को पूरा कर लिया गया है। केवल तीन आरओबी पर दो लेन का काम शेष बचा है।

    इस प्रोजेक्ट को अलग-अलग पैकेज में पूरा किया गया है। यह फोरलेन सड़क बिहार के तीन जिलों से होकर गुजरेगी। इसकी निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है। इसके तहत पांच आरओबी, 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर तथा आठ बाइपास का निर्माण किया गया है।

    पटना को मिलेगी एक और सौगात

    पटना जंक्शन के पास तीन पार्किंग स्थल बनने के बाद स्टेशन गोलंबर पर रोजाना लगने वाली जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब, बुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल और टाटा पार्किंग से अलग-अलग प्रकार के वाहनों का पड़ाव दिया जाएगा। रूट के अनुसार, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।

    जंक्शन के पास तैयारी मल्टी मॉडल हब।

    जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में हैं आठ गेट

    जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब में आठ गेट हैं। गेट नंबर एक प्रथम तल के रैंप से जुड़ा है। इसका उपयोग छोटे चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के लिए किया जाएगा। वहीं, गेट नंबर छह का इस्तेमाल प्रथम तल से नीचे आने वाले इन वाहनों के निकास के लिए होगा। एक से छह नंबर गेट के बीच बस एवं दूसरे वाहनों के लिए एक लेन आरक्षित रहेगा।

    निकासी के बाद तीन पहिया, टैक्सी अथवा बस दायें मुड़ कर आर ब्लॉक की तरफ जाएंगे। सिर्फ निजी वाहनों को जंक्शन की ओर जाने की अनुमति होगी। तीन गेटों से होगा बसों का परिचालन जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब के प्रथम तल पर आर ब्लॉक से अटल पथ, एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, दानापुर की ओर जाने वाले तीन पहिया एवं टैक्सी पार्क किए जाएंगे।

    मल्टी मॉडल हब को मैप से समझें।

    यहां से जाएंगी बसें

    गेट नंबर दो, पांच और आठ बसों के प्रवेश के लिए आरक्षित रहेगा। न्यू मार्केट से आने वाली बसें गेट नंबर दो और बुद्ध मार्ग से आने वालीं गेट नंबर आठ से प्रवेश करेंगी, जबकि गेट नंबर पांच से निकासी होगी। बसों को भी पार्किंग स्टैंड से निकलने के बाद जंक्शन की तरफ जाने पर रोक रहेगी।

    पैदल यात्रियों के लिए तीन गेट

    जीपीओ मल्टी मॉडल पार्किंग हब के तीन गेट यथा द्वार संख्या तीन, चार और सात का उपयोग सिर्फ पैदल यात्री करेंगे। सात नंबर गेट का उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा।

    गांधी मैदान व कंकड़बाग वाले ऑटो जाएंगे बुद्धा स्मृति पार्किंग में

    बुद्धा स्मृति पार्किंग स्थल में रिजर्व ऑटो और सामान्य तीन पहिया वाहनों की पार्किंग होगी। रिजर्व ऑटो फ्रेजर रोड से डाकबंगला होकर गांधी मैदान अथवा नेहरू पथ जाने वाले आटो यहां खड़े होंगे। गोरिया टोली से राजेंद्र नगर एवं कंकड़बाग की तरफ जाने वाले ऑटो भी यहीं से खुलेंगे।

    सामान्य तीन पहिया वाहन यहां से चलकर डाकबंगला से गांधी मैदान और नेहरू पथ की ओर जा सकेंगे। डाकबंगला से जंक्शन की ओर आटो के आने पर रोक रहेगी। इस रूट के आटो बुद्ध मार्ग से बुद्धा स्मृति पार्क या जीपीओ मल्टी माडल पार्किंग हब में जाएंगे।

    गोरिया टोली से जंक्शन तक नहीं जाएंगी बसें

    गोरिया टोली से जंक्शन की ओर बसों के परिचालन पर रोक रहेगी। बसें गोरिया टोली से एक्जीबिशन रोड चौराहा होकर डाकबंगला से जंक्शन की तरफ आएंगी। निर्धारित स्टाप पर बसें रुक कर सवारियों को उतारेंगी और चढ़ाएंगी। वहीं, टाटा पार्क से केवल गोरिया टोली, रामकृष्ण नगर, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर के लिए तीन पहिया वाहन खुलेंगे।

    ये भी पढ़ें- Holi Special Train: आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग

    ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM नीतीश ने स्टार्ट की तीसरी टनल बोरिंग मशीन