Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM नीतीश ने स्टार्ट की तीसरी टनल बोरिंग मशीन

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 10:02 PM (IST)

    Patna Metro Latest Update पटना मेट्रो के तीसरे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। पटना जंक्शन के पास स्थित इस टीबीएम से भूमिगत मेट्रो लाइन का निर्माण होगा। 15 अगस्त तक मेट्रो लाइन के पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM नीतीश ने स्टार्ट की तीसरी टनल बोरिंग मशीन

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पटना मेट्रो के चल रहे काम का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पटना जंक्शन के समीप तीसरे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ब्रेक थ्रू का बटन दबाकर आरंभ किया। इसके बाद टीबीएम भूमिगत मेट्रो लाइन की कटिंग करते हुए बाहर निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो एलाइनमेंट कॉरिडोर-1 और 2 के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।

    15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा मेट्रो का काम

    • उन्होंने बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल तथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन काे 15 अगस्त तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है।
    • भूमिगत मेट्रो लाइन के लिए 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टीबीएम के माध्यम से काम आरंभ किया गया था जो आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन तक पहुंच चुकी है।

    नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए निर्देश

    निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना जंक्शन के समीप कार्य योजना की जानकारी ली। अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर हम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो इसे लेकर हमने नियमित रूप से अधिकारियों को निर्देश दिया है। पटना मेट्रो रेल परियोजना को ससमय पूरा करें, ताकि लोगों को सहूलियत हो।

    कार्यक्रम में मु्ख्यमंत्री को हरित पौधा व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि व पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कई अधिकारी मौजूद थे।

    3 प्वाइंट्स में जानिए अहम बातें

    • पटना मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और तीसरे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की ब्रेक थ्रू प्रक्रिया शुरू की।
    • मेट्रो कार्य की प्रगति और लक्ष्य: नगर विकास सचिव ने बताया कि मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन का काम 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
    • निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पटना मेट्रो परियोजना में तेजी से काम करने और किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

    ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर CM नीतीश ने दे दिया नया आदेश, जल्द शहरवासियों को मिलेगा भीड़भाड़ से छुटकारा

    ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो रेल डिपो भूमि अधिग्रहण मामले में नीतीश सरकार को राहत, जमीन मालिकों को झटका