Holi Special Train: आज पटना और दानापुर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और टाइमिंग
होली के मौके पर पटना और दानापुर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पटना से गोंदिया उदयपुर और दानापुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। पटना से उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो 06.00 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसके अलावा दानापुर से पुणे के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, पटना। होली के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन पटना से बुधवार को गोंदिया के लिए रवाना की जाएगी।
यह पटना से 12 मार्च को 12.30 बजे पटना से रवाना होगी, जो अगले दिन 14.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी। यह ट्रेन इसी समय पर 13 मार्च को भी पटना से गोंदिया के लिए रवाना की जाएगी।
इसके अलावा रेलवे की ओर से पटना से 13 मार्च को उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी। यह ट्रेन 20 एवं 27 मार्च को भी पटना से उदयपुर के लिए रवाना होगी।
पटना से उदयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 06.00 बजे खुलेगी एवं अगले दिन 12.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। पटना के अलावा दानापुर से भी 12 मार्च को पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी।
दानापुर से यह ट्रेन 06.45 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 एवं 19 मार्च को भी दानापुर से पुणे के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, मैहर, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी।
पटना के रास्ते चलाई जाएगी मालदा-पुणे स्पेशल गाड़ी
-
भारतीय रेलवे ने मालदा से पुणे के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल गाड़ी को पटना के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। -
यह ट्रेन भागलपुर, किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी।
शेखपुरा-बरबीघा-नालंदा-नेउरा रेल लाइन का काम धीमा
शेखपुरा, बरबीघा, नालंदा, पटना और नेवरा को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन को जून तक चालू करने का दावा किया जा रहा है।
हालांकि, जब दैनिक जागरण की टीम ने इसकी जमीनी हकीकत जांची तो काम बेहद धीमी गति से होता हुआ मिला। न केवल रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म का निर्माण अधूरा है, बल्कि अंडरपास और ओवरब्रिज का कार्य भी कछुए की चाल से आगे बढ़ रहा है।
रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म का काम अधूराबरबीघा रेलवे स्टेशन नारायणपुर मोहल्ले में बनाया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है।
प्लेटफॉर्म का निर्माण अभी अधूरा है और पटरी बिछाने का कार्य भी लंबित है। हालांकि, विद्युतीकरण के लिए कुछ पोल लगाए गए हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन भवन का काम भी सुस्त गति से हो रहा है।
माउर गांव से नारायणपुर तक रेलवे लाइन अधूरी
बरबीघा के माउर गांव तक कुछ साल पहले ही रेल पटरी बिछा दी गई थी, लेकिन नारायणपुर तक का कार्य अधूरा पड़ा था। भूमि विवाद के कारण काम रुका हुआ था, जिसे अब जाकर शुरू किया गया है।
नारायणपुर रेलवे प्लेटफॉर्म तक हाल ही में मिट्टी भराई का कार्य हुआ है, लेकिन ओवरब्रिज और अंडरपास का काम अभी भी अधर में लटका हुआ है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ओवरब्रिज का काम भी अधूरा
बरबीघा-मोकामा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर बनने वाला ओवरब्रिज भी देरी का शिकार है। लंबे समय तक काम शुरू न होने के कारण अब केवल मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा है।
इसी तरह, शेरपर और पुनेसर में बनने वाले अंडरपास का काम भी अधर में लटका हुआ है। स्थानीय लोगों की चिंताइस धीमी गति से चल रहे कार्य को लेकर स्थानीय निवासी मुकेश कुमार और पिंटू सिंह का कहना है कि जून तक रेलवे लाइन चालू कर पाना संभव नहीं दिखता।कार्य की निगरानी सही ढंग से नहीं की जा रही, जिससे परियोजना में देरी हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।