Holi Special Train: बिहार जाने वाली ट्रेनों की हो गई भरमार, होली से 3 दिन पहले रेलवे ने लिया अहम फैसला
Bihar News In Hindi होली के मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे बिहार आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनें पटना जंक्शन दानापुर समस्तीपुर रक्सौल सहरसा दरभंगा कटिहार जयनगर मुजफ्फरपुर और बक्सर से चलाई जाएंगी। होली स्पेशल वंदे भारत भी 20 मार्च से चलेगी।

लोकमान्य तिलक एवं दानापुर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
-
पटना के अलावा दानापुर से भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दानापुर के बीच चलाई जाएगी। -
यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, मैहर, इटारसी एवं भुसावल के रास्ते चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 15 एवं 17 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी एवं वापसी में 11, 16 एवं 18 मार्च को दानापुर से खुलेगी। -
दानापुर से पुणे के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दानापुर-पुणे से 14 एवं 17 मार्च को चलाई जाएगी, वापसी में दानापुर से 12, 16 एवं 19 मार्च को चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।