Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए रूट-टाइमिंग

    होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। दरभंगा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में उधना-जयनगर-उधना स्पेशल सहरसा-सरहिन्द-सहरसा स्पेशल रांची-जयनगर-रांची स्पेशल और डिब्रूगढ़-जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल शामिल हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों से भी 30 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। होली में इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

    By Prince Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 11 Mar 2025 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी

    जागरण टीम, दरभंगा/मुजफ्फरपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने सोमवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या 09031/09032 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारासी-भुसावल के रास्ते चलेगी।   इसी तरह, गाड़ी संख्या 09031 उधना-जयनगर स्पेशल 16 मार्च से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.25 बजे खुलकर सोमवार को 13.30 बजे पटना जंक्शन पर रुकते हुए 21.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    • वापसी में गाड़ी संख्या 09032 जयनगर-उधना स्पेशल 17 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23.00 बजे चलकर मंगलवार को 06.20 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए बुधवार को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 05565/05566 सहरसा-सरहिन्द-सहरसा स्पेशल दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते चलेगी।  गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च, 2025 को सहरसा से 19.30 बजे चलकर शनिवार को 00.45 बजे सरहिन्द पहुंचेगी।

    • वापसी में गाड़ी संख्या 05566 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 18 एवं 25 मार्च तथा एक अप्रैल को सरहिन्द से 02.00 बजे चलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 08105/08106 रांची-जयनगर-रांची स्पेशल दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल के रास्ते चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर स्पेशल 12 मार्च को रांची से 14.50 बजे चलकर अगले दिन 06.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    • वापसी में गाड़ी संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल 13 मार्च को जयनगर से 12.10 बजे चलकर अगले दिन 03.30 बजे रांची पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 05974/05973 डिब्रूगढ़-जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 05974 डिब्रूगढ़-जयनगर स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को डिब्रूगढ़ से 05.20 बजे चलकर अगले दिन 14.10 बजे जयनगर पहुंचेगी।

    • वा पसी में, गाड़ी संख्या 05973 जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 12 एवं 19 मार्च को जयनगर से 15.30 बजे चलकर अगले दिन 23.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

    रेलवे ने यात्रियों के लिए रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करने को कहा है।

    मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों से फिर चलाई जाएगी 30 जोड़ी होली स्पेशल

    होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों से फिर 30 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी।

    • 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते) चलेगी।
    • 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे चलेगी। वापसी में 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 12 एवं 19 मार्च को समस्तीपुर से 23:20 बजे चलेगी।
    • 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 18 मार्च को रक्सौल से 19:15 बजे चलेगी। 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल 20 मार्च को लोकमान्य तिलक से 07:55 बजे चलेगी।
    • 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल 21 मार्च को सहरसा से 17-45 बजे, वापसी में 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल 23 मार्च को लोकमान्य तिलक से 16:35 बजे चलेगी।
    • 07711 चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 10, 15 एवं 20 मार्च को चर्लपल्ली से 15:10 बजे चलेगी। तीसरे दिन 02:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
    • 07712 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली स्पेशल 12, 17 एवं 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 04:15 बजे खुलकर 18:00 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।
    • 07713 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को चर्लपल्ली से 21:00 बजे चलेगी। 07714 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 15 एवं 21 मार्च को रक्सौल से 15:00 बजे चलेगी।
    • 05203 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च तक सोमवार एवं गुरूवार को मुजफ्फरपुर से 13:30 बजे चलेगी।
    • 05204 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 11 मार्च से 01 अप्रैल तक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 09:20 बजे चलेगी।

    ये भी पढ़ें- Tata Buxar Train: टाटा-बक्सर के बीच चलेगी नई ट्रेन, 16 घंटे होगा ट्रैवल टाइम; धड़ाधड़ कट रही टिकट

    ये भी पढ़ें- अब आसानी से नहीं मिलेगा विक्रमशिला एक्सप्रेस का जनरल टिकट, रेलवे ने अचानक लिया बड़ा फैसला