दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए रूट-टाइमिंग
होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। दरभंगा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में उधना-जयनगर-उधना स्पेशल सहरसा-सरहिन्द-सहरसा स्पेशल रांची-जयनगर-रांची स्पेशल और डिब्रूगढ़-जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल शामिल हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों से भी 30 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। होली में इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।
-
वापसी में गाड़ी संख्या 09032 जयनगर-उधना स्पेशल 17 मार्च से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23.00 बजे चलकर मंगलवार को 06.20 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए बुधवार को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।
-
वापसी में गाड़ी संख्या 05566 सरहिन्द-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 18 एवं 25 मार्च तथा एक अप्रैल को सरहिन्द से 02.00 बजे चलकर अगले दिन 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।
-
वापसी में गाड़ी संख्या 08106 जयनगर-रांची स्पेशल 13 मार्च को जयनगर से 12.10 बजे चलकर अगले दिन 03.30 बजे रांची पहुंचेगी।
-
वा पसी में, गाड़ी संख्या 05973 जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 12 एवं 19 मार्च को जयनगर से 15.30 बजे चलकर अगले दिन 23.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों से फिर चलाई जाएगी 30 जोड़ी होली स्पेशल
होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों से फिर 30 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बात की जानकारी दी।
- 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते) चलेगी।
- 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-समस्तीपुर स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12:15 बजे चलेगी। वापसी में 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 12 एवं 19 मार्च को समस्तीपुर से 23:20 बजे चलेगी।
- 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 18 मार्च को रक्सौल से 19:15 बजे चलेगी। 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल 20 मार्च को लोकमान्य तिलक से 07:55 बजे चलेगी।
- 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल 21 मार्च को सहरसा से 17-45 बजे, वापसी में 05586 लोकमान्य तिलक-सहरसा स्पेशल 23 मार्च को लोकमान्य तिलक से 16:35 बजे चलेगी।
- 07711 चर्लपल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 10, 15 एवं 20 मार्च को चर्लपल्ली से 15:10 बजे चलेगी। तीसरे दिन 02:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
- 07712 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली स्पेशल 12, 17 एवं 22 मार्च को मुजफ्फरपुर से 04:15 बजे खुलकर 18:00 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।
- 07713 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को चर्लपल्ली से 21:00 बजे चलेगी। 07714 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 15 एवं 21 मार्च को रक्सौल से 15:00 बजे चलेगी।
- 05203 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च तक सोमवार एवं गुरूवार को मुजफ्फरपुर से 13:30 बजे चलेगी।
- 05204 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 11 मार्च से 01 अप्रैल तक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 09:20 बजे चलेगी।
ये भी पढ़ें- Tata Buxar Train: टाटा-बक्सर के बीच चलेगी नई ट्रेन, 16 घंटे होगा ट्रैवल टाइम; धड़ाधड़ कट रही टिकट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।