Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Buxar Train: टाटा-बक्सर के बीच चलेगी नई ट्रेन, 16 घंटे होगा ट्रैवल टाइम; धड़ाधड़ कट रही टिकट

    टाटा से बक्सर के बीच चलने वाली नई ट्रेन (Tata Buxar Train) की घोषणा से यात्रियों में खुशी की लहर है। यह ट्रेन 12 मार्च को टाटा से चलेगी और 13 मार्च को बक्सर से वापस आएगी। ट्रेन के किउल मोकामा पटना दानापुर और आरा स्टेशनों पर ठहराव होंगे। ट्रेन की बुकिंग शुरू होते ही सारी सीटें भर गई हैं।

    By Tapas Banerjee Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 10 Mar 2025 08:25 PM (IST)
    Hero Image
    टाटा-बक्सर के बीच चलेगी नई ट्रेन, 16 घंटे होगा ट्रैवल टाइम; धड़ाधड़ कट रही टिकट

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर बिहार के लिए एक और होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) की घोषणा हो गई है। टाटा से बक्सर के बीच 12 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलेगी। वापसी में बक्सर से 13 मार्च को परिचालन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा से बक्सर के बीच चलने वाली ट्रेन से किउल, मोकामा, पटना, दानापुर व आरा तक पहुंचने की राह आसान होगी। स्पेशल ट्रेन की बुकिंग खुलते ही सारी सीटें फुल हो गई हैं। स्लीपर व सेकेंड एसी में आरएसी तो थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट है।

    टाइम टेबल

    • 08183 टाटा-बक्सर स्पेशल टाटा से शाम 4:20 पर रवाना होगी। शाम 7:35 पर बोकारो, रात 8:25 पर चंद्रपुरा, रात 9:40 पर धनबाद तथा अगले दिन सुबह 7:45 पर बक्सर पहुंचेगी।
    • 08184 बक्सर-टाटा होली स्पेशल बक्सर से दिन में 10:00 बजे रवाना होगी। रात 9:10 धनबाद, 10:58 पर चंद्रपुरा, 11:35 पर बोकारो तथा अगले दिन अलसुबह 3:00 बजे टाटा पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर ठहराव

    टाटा से बक्सर जानेवाली ट्रेन सिनी, मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना साहिब, पटना, दानापुर व आरा में रुकेगी।

    होली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें

    रंगों के त्योहार होली के लिए रेल प्रशासन ने तीन और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आसनसोल रेल मंडल प्रशासन की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार, होली में यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने टाटानगर-बक्सर, रांची-जयनगर और टाटानगर-कटिहार के बीच तीन और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल

    • 08183 टाटानगर-बक्सर होली स्पेशल 12 मार्च को बुधवार 16:20 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 07:45 बजे बक्सर पहुंचेगी।
    • बक्सर से 08184 बक्सर-टाटानगर होली स्पेशल गुरुवार 13 मार्च को 10:00 बजे बक्सर से रवाना होगी और अगले दिन 03:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
    • यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    टाटानगर-कटिहार होली स्पेशल

    • 08181 टाटानगर–कटिहार होली स्पेशल 12 मार्च बुधवार को 13:00 बजे टाटानगर से रवाना होगी और अगले दिन 02:00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
    • गुरुवार को 08182 कटिहार- टाटानगर होली स्पेशल 03:50 बजे कटिहार से रवाना होगी और उसी दिन 16:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
    • यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के आसनसोल और अंडाल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    रांची-जयनगर होली स्पेशल

    • 08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल 12.03.2025 (बुधवार) को (01 ट्रिप) 14:50 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 06:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
    • 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13.03.2025 (गुरुवार) को (01 ट्रिप) 12:10 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे रांची पहुंचेगी।
    • ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

    ये भी पढ़ें- Holi 2025: कई शहरों के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, बिहार के लिए चुकाना होगा अधिक किराया

    ये भी पढ़ें- अब आसानी से नहीं मिलेगा विक्रमशिला एक्सप्रेस का जनरल टिकट, रेलवे ने अचानक लिया बड़ा फैसला