Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आसानी से नहीं मिलेगा विक्रमशिला एक्सप्रेस का जनरल टिकट, रेलवे ने अचानक लिया बड़ा फैसला

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 01:57 PM (IST)

    रेलवे ने भागलपुर से चलने वाली ट्रेनों की जनरल बोगियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रेलवे सामान्य टिकट की बिक्री को कम करेगा ताकि यात्रियों को लंबे सफर को आराम से पूरा करने में मदद मिल सके। इस कदम से जनरल बोगियों में सीट को लेकर मारामारी और धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न होने से रोका जा सकेगा।

    Hero Image
    अब आसानी से नहीं मिलेगा विक्रमशिला एक्सप्रेस का जनरल टिकट

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विक्रमशिला, एलटीटी, अंग, वनांचल एक्सप्रेस सहित भागलपुर से चलने वाली ट्रेनों की जनरल बोगियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सामान्य टिकट की बिक्री को कम करेगा।

    दरअसल, पर्व-त्योहारों के मौसम में जनरल बोगियों में सीट को लेकर मारामारी और धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, इसलिए रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे जनरल बोगियों में भी लोगों को लंबे सफर को आराम से पूरा करने में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बिकने वाले टिकट पर नजर रखेगा। आपात स्थिति से निपटने के लिए स्टेशन डायरेक्टर को आशिंक तौर पर वित्तीय अधिकार दिए जाएंगे। यहां तक कि स्टेशन के सभी अधिकारी स्टेशन डायरेक्टर को ही कार्यों की रिपोर्ट करेंगे।

    रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, पिछले माह दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने और होली में भीड़ की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

    विक्रमशिला एक्सप्रेस की जनरल टिकट बिक्री

    विक्रमशिला एक्सप्रेस में चार जनरल कोच में चार सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन इससे ढाई-तीन गुने अधिक टिकटों की बिक्री होती है। 900 से 1100 या इससे ज्यादा टिकटें बिक्री होती हैं। इससे यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है।

    जन औषधि केंद्र चलाने का सर्टिफिकेट नहीं होने से टेंडर रद

    भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मालदा डिवीजन द्वारा तैयार किए प्रधानमंत्री जन औषधि केद्र को चलाने के लिए जिस एजेंसी को टेंडर दिया गया उसके पास सार्टिफिकेट नहीं था। जिसके कारण मालदा मंडल की ओर से उसका टेंडर रद कर फिर से निविदा की जा रही है।

    सीएमआई फूल कुमार शर्मा ने बताया कि उस एजेंसी के पास चलाने के लिए सार्टिफिकेट नहीं था। जिसके कारण उसका टेंडर रद कर दिया गया है। एजेंसी आसनसोल की थी। फिर से टेंडर अपलोड किया गया है। इस माह तक इस केंद्र को चलाने के लिए एजेंसी फाइनल कर दिया जाएगा।

    ट्रेन में अश्लील और डबल मीनिंग गाने बजाने पर होगी कार्रवाई

    यात्रा के दौरान ट्रेन में अब अश्लील और डबल मीनिंग सॉन्ग बजाना महंगा पड़ेगा। इस तरह के मामले प्रकाश में आने पर कार्रवाई की जाएगी। रेल मंत्रालय में इस आशय को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम में जो भी पदाधिकारी ट्रेन में गश्त करेंगे। उन्हें इस तरह के मामले पर निगाह रखने का आदेश दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Train News: होली से पहले वंदे भारत सहित इन ट्रेनों में सीटें हुईं फुल; यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

    ये भी पढ़ें- Train News: टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें डिटेल