Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Train News: होली से पहले वंदे भारत सहित इन ट्रेनों में सीटें हुईं फुल; यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    झारखंड के जमशेदपुर से अधिकतर शहरवासी होली के लिए अपने पैतृक आवास बिहार जाते हैं लेकिन ट्रेनों में अभी से सीटें फुल हो चुकी हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा टाटा-बक्सर व टाटा-पटना साउथ बिहार एक्सप्रेस में भी सीटें लगभग फुल हो चुकी हैं। होली को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है जो 12 मार्च को टाटानगर से ही रवाना होगी।

    Hero Image
    वंदे भारत ट्रेन में सीट फुल। (सांकेतिक फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। लौहनगरी से अधिकतर शहरवासी होली के लिए अपने पैतृक आवास बिहार जाते हैं, लेकिन ट्रेनों में अभी से सीटें फुल हो चुकी हैं। अलग-अलग श्रेणी में सीटें अनुपलब्ध बता रही है।

    टाटानगर से मुख्यत: तीन ट्रेनें हैं, जो पटना के लिए जाती हैं। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा टाटा-बक्सर व टाटा-पटना साउथ बिहार एक्सप्रेस शामिल है, लेकिन 10 से लेकर 13 मार्च तक इन ट्रेनों में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि सेकेंड सीटिंग से लेकर स्लीपर, थर्ड एसी इकोनॉमी, थर्ड एसी, सेकेंड एसी तक की सभी सीटें पूरी तरह से फुल हो चुकी हैं।

    ऐसे में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के समक्ष जनरल डिब्बा ही एकमात्र उपाय है या फिर उन्हें दूसरे माध्यम के रूप में सड़क मार्ग से बिहार जाना होगा, क्योंकि किसी भी ट्रेन में कोई भी सीट बची नहीं है।

    पटना के लिए किस ट्रेन में सीट की क्या है स्थिति

    21895 वंदे भारत एक्सप्रेस

    10 मार्च एसी चेयर कार - उपलब्ध नहीं

    एक्जीक्यूटिव चेयर कार - उपलब्ध नहीं

    18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस

    10, 11,12,13 मार्च

    सेकेंड सीटिंग - उपलब्ध नहीं

    89 वेटिंग, 90 वेटिंग, 98 वेटिंग

    एसी चेयर कार - उपलब्ध नहीं

    28 वेटिंग, 38 वेटिंग, 29 वेटिंग

    थर्ड एसी इकोनॉमी - 18 उपलब्ध

    23 वेटिंग, 23 वेटिंग, 26 वेटिंग

    थर्ड एसी - उपलब्ध नहीं

    20 वेटिंग, 36 वेटिंग, 33 वेटिंग

    13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस

    स्लीपर 

    19 वेटिंग

    थर्ड एसी इकोनॉमी 

    14 वेटिंग, 18 वेटिंग, 26 वेटिंग, 11 वेटिंग

    थर्ड एसी 

    19 वेटिंग, 36 वेटिंग, 33 वेटिंग, 18 वेटिंग

    सेकेंड एसी 

    11 वेटिंग, 12 वेटिंग, 17 वेटिंग, 11 वेटिंग

    12 मार्च को रेलवे चला रही है दो होली स्पेशल ट्रेन

    होली को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो 12 मार्च को टाटानगर से ही रवाना होगी। ऐसे में जिन यात्रियों को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है, वे इन ट्रेनों में बुकिंग करा सकते हैं क्योंकि इनमें कुछ सीट फिलहाल उपलब्ध है।

    इसमें 08181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस दोपहर एक बजे टाटानगर से रवाना होगी, जो रात दो बजे कटिहार पहुंचेगी। 20 कोच वाले इस ट्रेन में छह स्लीपर, दो सेकेंड एसी, दो थर्ड एसी इकोनामी, दो थर्ड एसी सहित छह जनरल डिब्बे होंगे।

    वहीं, 08183 टाटा-बक्सर होली स्पेशल 12 मार्च को शाम 4 बजकर 20 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी, जो दूसरे दिन की सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर बक्सर पहुंचेगी। 22 कोच वाले इस ट्रेन में 12 स्लीपर, छह जनरल, एक थर्ड व एक सेकेंड एसी का कोच होगा।

    यह ट्रेन टाटानगर से चांडिल, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजबेडा, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना, दानापुर, आरा होते हुए बक्सर पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand Train News: झारखंड से चलने वाली 8 फेमस ट्रेनें कैंसिल, 3 से 9 मार्च तक नहीं मिलेगी सेवा

    Train Cancelled: यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, होली से पहले 13 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद; सामने आई LIST