Train Cancelled: यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, होली से पहले 13 एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया रद; सामने आई LIST
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनों का परिचालन 30 अप्रैल से 18 मई के बीच विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी स्टेशन यार्ड के रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया है। रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची में बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस रद रहेगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले संतरागाछी स्टेशन यार्ड की रिमाडलिंग को लेकर रेल प्रशासन ने 30 अप्रैल से 18 मई तक दर्जनों पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद करने की घोषणा कर दी है।
इसके अलावा दर्जनों ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और दर्जनों ट्रेनों को रीशिड्यूल कर चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 13 ट्रेनों का परिचालन 30 अप्रैल से लेकर 18 मई के बीच विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
- 4 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18051 बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस
- 10 मई को ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी - शालीमार एक्सप्रेस
- 11 मई को ट्रेन नंबर 20972 शालीमार - उदयपुर सिटी एक्सप्रेस
- 2 मई को ट्रेन नंबर 22804 संबलपुर - शालीमार एक्सप्रेस
- 3 मई को ट्रेन नंबर 22803 शालीमार - संबलपुर एक्सप्रेस
- 3 और 17 मई को 18049 शालीमार - बादामपहाड़ एक्सप्रेस
- 4 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18050 बादामपहाड़- शालीमार एक्सप्रेस
- 11 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस
- 10 मई को ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस
- 17 मई को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा - टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस
- 16 मई को ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
- 17 मई को ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा - अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 17 और 18 मई को ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
3 मार्च से इन ट्रेनों का भी परिचालन रद
उधर, दक्षिण-पूर्व रेल के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत विभिन्न विभाग का मेंटेनेंस को लेकर 3 मार्च से 9 मार्च तक पावर ब्लॉक के कारण विभिन्न ट्रेनों का परिचालन बाधित होगा।
रेल सूत्रों के अनुसार 3 ,7 एवं 9 मार्च को आद्रा -मेदिनीपुर मेमू, 3 से 9 मार्च तक आसनसोल -आद्रा मेमू , 3 एवं 8 मार्च को आसनसोल -पुरुलिया मेमू, 3 एवं 6 मार्च को झाड़ग्राम -धनबाद पैसेंजर, 3,6 एवं 8 मार्च को वर्धमान- हटिया पैसेंजर को रद कर दिया गया है।
3, 4 और 8 मार्च को टाटा -आसनसोल-बराभुम मेमू, 4, 5, 7, एवं 9 मार्च को आसनसोल- पुरुलिया मेमू आद्रा स्टेशन तक परिचालन करेगी। 3,6 एवं 8 मार्च को नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 30 मिनट विलंब में परिचालन करेगी।
महाकुंभ के समापन के बाद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ हुई कम
महाकुंभ के समापन के साथ ही एक्सप्रेस व सवारी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी आई है। कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद करने की घोषणा की गई है।
हलांकि 28 फरवरी तक रांची और बरकाकाना से चलने वाली महाकुंभ स्पेशल का परिचालन किया गया है। कुछ कारणों से टाटा और झारखंड स्वर्णजयंती का परिचालन तीन मार्च्र तक कैंसिल किया गया है। अन्य ट्रेनों का परिचालन सामान्य है।
यह भी पढ़ें-
कटिहार-सोनपुर मेमू, बरौनी-पाटलिपुत्र सहित 12 ट्रेनें 2 दिनों के लिए कैंसिल, यहां देखें LIST
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।