Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Cancelled: कटिहार-सोनपुर मेमू, बरौनी-पाटलिपुत्र सहित 12 ट्रेनें 2 दिनों के लिए कैंसिल, यहां देखें LIST

    By Abhishek shashwatEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:30 AM (IST)

    हाजीपुर के ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है। हाजीपुर से गुजरने वाली कटिहार-सोनपुर मेमू बरौनी पाटलिपुत्र सहित 12 ट्रेनों का परिचालन दो दिनों के लिए रद कर दिया गया है। इसके साथ ही वैशाली एक्सप्रेस अवध असम जनसाधारण सहित कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी।

    Hero Image
    हाजीपुर से गुजरने वाली 12 ट्रेनें दो दिनों के लिए कैंसिल। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। हाजीपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन दो दिनों के लिए रद कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

    हाजीपुर के रास्ते गुजरने वाली कटिहार-सोनपुर मेमू, बरौनी-पाटलिपुत्र सहित चार ट्रेनों का परिचालन दो दिनों के लिए रद कर दिया गया है। इसके साथ ही वैशाली एक्सप्रेस, अवध असम, जनसाधारण सहित कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनपुर रेलमंडल के नाजिरगंज-दलसिंहसराय- साठाजगत- बछवारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य हेतु एनआई किया जाना है। इस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी।

    04 एवं 05 मार्च को रद की गई ट्रेनें

    • गाड़ी संख्या 63303-04 कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार मेमू।
    • गाड़ी संख्या 63305-06 कटिहार-सोनपुर-कटिहार मेमू।
    • गाड़ी संख्या 63307-08 कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार मेमू।
    • गाड़ी संख्या 63287-88 बरौनी-पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू।
    • गाड़ी संख्या 75245-46 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू।
    • गाड़ी संख्या 75239-40 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू।

    परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें 

    • 04 मार्च को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 03 मार्च को ग्वालियर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 04 मार्च को डिब्रूगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 03 एवं 04 मार्च को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 4 मार्च को नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 04 मार्च को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 03 मार्च को अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 04 मार्च को आनंद विहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 04 मार्च को जोगबनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 04 मार्च को कटिहार से चलने वाली गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 03 मार्च को लालगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 05 मार्च को सहरसा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 04 मार्च को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 04 मार्च को न्यू तिनसुकिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
    • 05 मार्च को सहरसा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 

    मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 और 8 नंबर पर 'खेला', रुस्तम ने कई यात्रियों बनाया बेवकूफ

    Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से कब मिलेगी इंटरनेशनल फ्लाइट, नए टर्मिनल पर भी आया लेटेस्ट अपडेट