Train Cancelled: 2 मार्च को बिहार-बंगाल की 11 ट्रेनें रद, मुंगेर-भागलपुर जिले के यात्रियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
जमालपुर-किऊल के बीच छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इस दौरान 2 मार्च को सुबह 7.30 से 1.30 बजे ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मेगा ब्लॉक की वजह से 11 पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों के समय का समय बदला गया है।
जागरण संवाददाता, मुंगेर। मालदा रेल मंडल ने दो मार्च को जमालपुर-किऊल के बीच छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। मेगा ब्लॉक रविवार की सुबह 7.30 से 1.30 बजे तक रहेगा। ऐसे में छह घंटे तक अप और डाउन मार्ग में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
कई पैसैंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है, वहीं कुछ को समय बदल कर चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, कुछ ट्रेनें ऐसी भी हैं, जिन्हें दूसरे रूट से चलाया जाएगा।
गिराए जाएंगे दो फुट ओवरब्रिज
मेगा ब्लॉक में जमालपुर जंक्शन पर अंग्रेजों के जमाने में निर्मित रेलवे के दो फुट ओवरब्रिज को गिराया जाएगा। साथ ही अभयपुर स्टेशन पर एफओबी का गार्डर चढ़ाया जाएगा। वहीं अभयपुर-मसूददन और कजरा-उरैन स्टेशन के बीच एलसी गेट पर सीमेंट गार्डर लगाने का काम होगा।
देरी से चलेंगी कई ट्रेनें
रेलवे के अनुसार विक्रमशिला एक्सप्रेस व बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी विलंब से चलेंगी। वहीं मालदा-किऊल इंटरसिटी, भागलपुर-जमालपुर, साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर भागलपुर जंक्शन से लौट जाएगी। इसी तरह पटना-दुमका एक्सप्रेस किऊल जंक्शन से लौटेगी।
यात्रियों को होगी परेशानी
किऊल-भागलपुर पैसेंजर नहीं चलेंगी। ट्रेनों के रद और विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मालदा रेल मंडल के डीआारएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेगा ब्लॉक की निर्धारित अवधि में सभी काम पूरा हो जाएगा।
रद रहने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 73421/73422 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
- ट्रेन संख्या 63423/63424 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
- ट्रेन संख्या 53479/53480 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर
- ट्रेन संख्या 73452/73451 जमालपुर तिलरथ जमालपुर पैसेंजर
- ट्रेन संख्या 73462/73461 जमालपुर-मानसी-जमालपुर पैसेंजर
- ट्रेन संख्या 73430 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर
(नोट- अप और डाउन मिलाकर रद रहने वाली 11 ट्रेनों की सूची ट्रेन संख्या के साथ ऊपर दी गई है)
विलंब से चलने वाली ट्रेनें
- ट्रेन संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से 45 मिनट विलंब से चलेगी।
- ट्रेन संख्या 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर गया से अपने निर्धारित समय से दो घंटे बाद गया से चलेगी।
- ट्रेन संख्या 73454 जमालपुर-तिलरथ पैसेंजर जमालपुर जंक्शन से एक बजे की जगह 1.30 बजे जाएगी।
- ट्रेन संख्या 13241 बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस बांका से बांका से दो घंटे बाद 10.45 बजे चलेगी।
बीच रास्ते से लौटने वाली ट्रेन
- ट्रेन संख्या 13409/10 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी भागलपुर से ही लौट जाएगी।
- ट्रेन संख्या 63431/32 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर सुल्जानगंज स्टेशन से लौटेगी।
- 13334/13333 पटना-दुमका एक्सप्रेस दुमका नहीं जाकर किऊल जंक्शन से वापस होगी।
दूसरे रूट से जाएगी ब्रह्मपुत्र मेल
- ट्रेन संख्या 15658 कामाख्या-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर-किऊल न होकर भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी होकर के रास्ते जाएगी।
- ट्रेन संख्या 22311 गोड्डा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस जमालपुर-किऊल न होकर भागलपुर-रतनपुर-मुंगेर-बरौनी-मोकामा होकर चलेगी।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।