Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भूल जाइए पुराने भागलपुर जंक्शन को, होने जा रहा बड़ा बदलाव; मिलेगी ये खास सुविधा

    Bhagalpur News भागलपुर जंक्शन को पूरी तरह से बदलने की तैयारी में रेलवे जुट गया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और व्यवस्था बढ़ा दी है। भागलपुर जंक्शन पर अब पुराने इंडिकेशन बोर्ड को हटाकर नए ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं। इस बोर्ड के लग जाने से अब यात्रियों को ट्रेन कैंसिलेशन की खबर भी मिलेगी। जिससे यात्रियों की परेशानी कम होगी।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 01 Mar 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर जंक्शन को नए रूप में लाने की तैयारी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर जंक्शन पर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जंक्शन पर अब पुराने इंडिकेशन बोर्ड को हटाकर नए ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं। इस डिजिटल गतिशील इंडिकेशन बोर्ड (टीआइबी) से यात्रियों को उनके काम की जानकारी मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए इंडिकेशन बोर्ड पर मिलेगी कई तरह की नई जानकारी

    ट्रेनों के परिचालन समय, संचालन की स्थिति, कैंसिलेशन सहित ट्रेन संचालन से संबंधित सूचना मिलती रहेगी। भागलपुर के अलावा सबौर, कहलगांव, शिवनारायणपुर, पीरपैंती, अजगैबीनाथ धाम, जमालपुर, अभयपुर, बांका, गोड्डा सहित साहिबगंज, बड़हरवा, मालदा टाउन, न्यू फरक्का व जंगीपुर स्टेशन पर टीआइबी की स्थापना की गई है।

    मालदा रेल प्रबंधक ने दी और भी जानकारी

    मालदा मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता के अनुसार इन डिजिटल बोर्ड्स पर यात्रियों को वास्तविक समय में ट्रेन संबंधी जानकारी प्रदान की जाती है, जिसमें ट्रेन के समय, प्लेटफार्म नंबर, देरी और रद्दीकरण शामिल हैं।

    यह सुनिश्चित करता है कि यात्रियों को अपनी यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया कि इन गतिशील बोर्ड्स को स्टेशनों पर रणनीतिक रूप से रखा गया है।

    ताकि यात्रियों को भ्रम की स्थिति में न पड़ना पड़े और यात्री आवागमन को सुव्यवस्थित किया जा सके। यह पहल न केवल यात्री सुविधा को बढ़ाती है, बल्कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा में सुधार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। स्पष्ट और समय पर अपडेट प्रदान करके, टीआइबी भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करते हैं।

    भागलपुर जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है:

    • भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: यह ट्रेन भागलपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाती है, जिसमें 32 घंटे 50 मिनट का समय लगता है और इसमें 38 स्टेशन हैं।
    • भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: यह ट्रेन भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस तक जाती है, जिसमें 20 घंटे 40 मिनट का समय लगता है और इसमें 11 स्टेशन हैं।
    • भागलपुर जयनगर स्पेशल: यह ट्रेन भागलपुर से जयनगर तक जाती है, जिसमें 8 घंटे 15 मिनट का समय लगता है और इसमें 15 स्टेशन हैं।
    • भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल: यह ट्रेन भागलपुर से मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक जाती है, जिसमें 49 घंटे का समय लगता है और इसमें 32 स्टेशन हैं।
    • भागलपुर सूरत सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन भागलपुर से सूरत तक जाती है, जिसमें 33 घंटे 20 मिनट का समय लगता है और इसमें 38 स्टेशन हैं।

    ये भी पढ़ें

    Holi Special Train: होली पर दिल्ली से बिहार जाने वाली ये 13 ट्रेनें हाउसफुल, चाहकर भी नहीं मिलेगा टिकट

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बिछेगी नई रेल लाइन, टेंडर हो गया जारी; रांची समेत 5 शहरों की दूरी होगी कम