Bhagalpur News: भूल जाइए पुराने भागलपुर जंक्शन को, होने जा रहा बड़ा बदलाव; मिलेगी ये खास सुविधा
Bhagalpur News भागलपुर जंक्शन को पूरी तरह से बदलने की तैयारी में रेलवे जुट गया है। रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और व्यवस्था बढ़ा दी है। भागलपुर जंक्शन पर अब पुराने इंडिकेशन बोर्ड को हटाकर नए ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं। इस बोर्ड के लग जाने से अब यात्रियों को ट्रेन कैंसिलेशन की खबर भी मिलेगी। जिससे यात्रियों की परेशानी कम होगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर जंक्शन पर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जंक्शन पर अब पुराने इंडिकेशन बोर्ड को हटाकर नए ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड लगाए गए हैं। इस डिजिटल गतिशील इंडिकेशन बोर्ड (टीआइबी) से यात्रियों को उनके काम की जानकारी मिलेगी।
नए इंडिकेशन बोर्ड पर मिलेगी कई तरह की नई जानकारी
ट्रेनों के परिचालन समय, संचालन की स्थिति, कैंसिलेशन सहित ट्रेन संचालन से संबंधित सूचना मिलती रहेगी। भागलपुर के अलावा सबौर, कहलगांव, शिवनारायणपुर, पीरपैंती, अजगैबीनाथ धाम, जमालपुर, अभयपुर, बांका, गोड्डा सहित साहिबगंज, बड़हरवा, मालदा टाउन, न्यू फरक्का व जंगीपुर स्टेशन पर टीआइबी की स्थापना की गई है।
मालदा रेल प्रबंधक ने दी और भी जानकारी
भागलपुर जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है:
- भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस: यह ट्रेन भागलपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाती है, जिसमें 32 घंटे 50 मिनट का समय लगता है और इसमें 38 स्टेशन हैं।
- भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल: यह ट्रेन भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस तक जाती है, जिसमें 20 घंटे 40 मिनट का समय लगता है और इसमें 11 स्टेशन हैं।
- भागलपुर जयनगर स्पेशल: यह ट्रेन भागलपुर से जयनगर तक जाती है, जिसमें 8 घंटे 15 मिनट का समय लगता है और इसमें 15 स्टेशन हैं।
- भागलपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल: यह ट्रेन भागलपुर से मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक जाती है, जिसमें 49 घंटे का समय लगता है और इसमें 32 स्टेशन हैं।
- भागलपुर सूरत सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन भागलपुर से सूरत तक जाती है, जिसमें 33 घंटे 20 मिनट का समय लगता है और इसमें 38 स्टेशन हैं।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।