Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Train: होली पर दिल्ली से बिहार जाने वाली ये 13 ट्रेनें हाउसफुल, चाहकर भी नहीं मिलेगा टिकट

    होली के अवसर पर बिहार जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से बिहार आने वाली अधिकांश ट्रेनों में बर्थ को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। एक मार्च के बाद और होली तक किसी भी प्रमुख ट्रेन में कोई बर्थ उपलब्ध नहीं है जिससे यात्री परेशान हैं। अब उम्मीद है कि भारतीय रेलवे होली के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।

    By Niraj Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 28 Feb 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीट फुल (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: होली पर घर आने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। होली के मद्देनजर दिल्ली एवं आसपास के स्टेशनों से बिहार आने वाली अधिकांश ट्रेनों में बर्थ को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। होली पर लोग घर आना चाहते हैं, लेकिन ट्रेनों में बर्थ नहीं मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी प्रमुख ट्रेन में एक मार्च के बाद एवं होली तक कोई भी बर्थ नहीं है। ऐसे में बिहार आने वाले यात्री काफी परेशान हैं। अब सभी को उम्मीद है कि होली के दौरान भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वहीं, अब कई यात्री विकल्पों पर विचार करने लगे हैं।

    उसमें हवाई जहाज, बस और निजी वाहन शामिल हैं। जिसको जो साधन मिल रहा है, बुक करा रहे हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री निराश नहीं हों। आने वाले दिनों में दिल्ली से होली के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जल्द की इसकी घोषणा की जाएगी। उसके बाद यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सकती है।

    ये 13 ट्रेनें हाउसफुल

    • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • श्रमजीवी एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • विक्रमशिला एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • राजेन्द्र नगर राजधानी एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • अवध-असम एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • महानंदा एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • सीमांचल एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • सहरसा गरीब रथ : हाउसफुल
    • भागलपुर गरीब रथ : हाउसफुल
    • बाबाधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस : हाउसफुल
    • पूर्वा एक्सप्रेस : हाउसफुल

    महाकुंभ में पूर्व मध्य रेलवे ने महाकुंभ पर चलाई 4329 ट्रेन

    महाकुंभ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में 4329 ट्रेनों का परिचालन किया गया। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कुंभ मेले के मद्देनजर उच्चस्तरीय समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत महाप्रबंधक ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में महाकुंभ पर 2146 ट्रेनों का परिचालन किया गया। इसके अलावा पूर्व घोषित 334 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

    साथ ही अत्यधिक भीड़ होने से पूर्व मध्य रेलवे की ओर से विभिन्न स्टेशनों से 1849 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। इन ट्रेनों में लगभग 1.09 करोड यात्रियों ने यात्रा की।

    श्रद्धालु रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए 19 प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया जिसमें ठहरने, अल्पाहार और अन्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई ताकि प्रतीक्षारत यात्री अपनी ट्रेनों में सवार होने तक आराम से रह सकें।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बिछेगी नई रेल लाइन, टेंडर हो गया जारी; रांची समेत 5 शहरों की दूरी होगी कम

    Bihar Jamin Survey: बिहार के इस जिले के जमीन मालिकों की टेंशन खत्म, जमाबंदी को लेकर मिल गई बड़ी राहत