Railways News: महाकुंभ के बाद अब होली और चैत्र नवरात्र की तैयारियों में जुटा रेलवे, इस रूट की ट्रेनें हुईं फुल
जनवरी और फरवरी महीने में महाकुंभ जानें वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बाद अब मार्च और अप्रैल महीने में भी ट्रेनों में सीट फुल हो गई हैं। मार्च महीने में होली और अप्रैल महीने में रामनवमी के त्योहार की वजह से विंध्याचल वैष्णोदेवी मैहर और अयोध्या जाने वाली ट्रेनें फुल हैं। ऐसे में एक बार फिर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Chaitra Navratri 2025 Date: जनवरी-फरवरी में महाकुंभ के बाद अब मार्च के पहले पखवाड़े में होली तो दूसरे पखवाड़े में चैत्र नवरात्र के कारण ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। 30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। इस वजह से 27-28 मार्च में से ही वैष्णोदेवी, विंध्याचल और मैहर जाने वाली ट्रेनें फुल हैं।
अप्रैल के पहले सप्ताह में रामनवमी को लेकर अयोध्या जाने वाली ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग लिस्ट है। जम्मूतवी एक्सप्रेस और हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में अलग-अलग दिनों में नो रूम की भी स्थिति है।
दीक्षाभूमि को मैहर व पुरुषोत्तम को मिल सकता है विंध्याचल में अस्थायी ठहराव
धनबाद से कोल्हापुर जाने वाली दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को मैहर तथा पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को विंध्याचल में अतिरिक्त ठहराव मिलने की उम्मीद है। प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के दौरान इन ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव दिया जाता है। कुछ अन्य ट्रेनों के भी विंध्याचल में अस्थायी ठहराव मिलने की संभावना है।
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- स्लीपर में 28, 30 व 31 मार्च तथा अप्रैल में तीन व छह छोड़ एक से सात तक के अन्य दिनों में नो रूम।
- इकोनॉमी थर्ड व सेकेंड एसी में वेटिंग लिस्ट।
दून एक्सप्रेस
- स्लीपर में 28 मार्च को नो रूम, अन्य तिथियों में वेटिंगलिस्ट, थर्ड व सेकेंड एसी में वेटिंग लिस्ट।
गंगा-सतलज एक्सप्रेस
- 28 मार्च से छह अप्रैल तक स्लीपर से सेकेंड एसी तक वेटिंग लिस्ट।
हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस
- 28 व 30 मार्च को स्लीपर में नो रूम
मुंबई मेल, हावड़ा-बीकानेर, हावड़ा-जोधपुर व चंबल एक्सप्रेस में भी 28 मार्च से वेटिंग लिस्ट है।
धनबाद रेल मंडल ने चलाई 76 कुंभ स्पेशल ट्रेन
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए धनबाद रेल मंडल से 76 स्पेशल ट्रेन चलाई गईं। धनबाद स्टेशन से अलग-अलग दिनों में 28 ट्रेनें चलीं। गोमो से भी तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गईं।
पारसनाथ से तीन, बरकाकाना से तीन, बरवाडीह से दो, गढ़वा रोड से एक, कोडरमा से एक, डालटनगंज से आठ तथा चोपन से चार स्पेशल ट्रेनें चली। इसके साथ ही धनबाद मंडल से होकर 23 कुंभ स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया गया।
कई नियमित ट्रेनें रद
धनबाद होकर हावड़ा से डीडीयू तक दो स्पेशल ट्रेनें चलीं। इस दौरान कई नियमित ट्रेनों के रद होने के कारण धनबाद होकर गुरुवार को हावड़ा व कोलकाता से पंडित दीन दयाल उपाध्याय डीडीयू तक दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।
इसके साथ ही आसनसोल-जसीडीह मार्ग से ही गुरुवार को हावड़ा-डीडीयू तक स्पेशल ट्रेन चलीं।
ये भी पढ़ें
बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की खैर नहीं! सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी में विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।