बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की खैर नहीं! सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी में विभाग
वित्तीय वर्ष 2024-2025 में साहिबगंज जिले को 96 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य मिला है। जनवरी महीने के अंत तक 85 करोड़ से अधिक की वसूली हो चुकी है वहीं लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं पर अब सर्टिफिकेट केस करने की भी तैयारी है। वहीं जिले के सरकारी विभागों पर भी करीब सात करोड़ रुपये बकाया हैं।
जागरण संवाददाता, साहिबगंज। विद्युत बोर्ड राजस्व वसूली के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। जिले को लक्ष्य मिला है, जिसके विरुद्ध जनवरी के अंत तक 85 करोड़ से अधिक की वसूली हो चुकी है। शेष वसूली के लिए विभाग रेस है।
इन सरकारी विभागों का बिल बकाया
जिले के सरकारी विभागों पर करीब सात करोड़ रुपये बकाया हैं। इनमें कलेक्ट्रेट भवन, विकास भवन, पीएचईडी, नगर परिषद साहिबगंज, नगर पंचायत राजमहल, नगर पंचायत बरहड़वा समेत कई कार्यालय हैं। इन सभी कार्यालयों को बिल भेज दिया गया है।
बिल जमा नहीं करने वालों पर होगा सर्टिफिकेट केस
सभी विभाग से 31 मार्च तक आवंटन मंगाकर बकाया बिजली बिल जमा करने की अपील की गई है। विभाग के अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने कहा का बकाया बिजली बिल को लेकर सभी उपभोक्ताओं को बिल के साथ नोटिस थमा दिया गया है। जमा नहीं करने पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा।
- बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जाएगा। पांच हजार रुपये से अधिक बकाया वाले उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
- विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में अब तक 410 स्थानों पर छापामारी की गई, जिनमें 77 लोगों पर प्राथमिकी कराई गई। छापामारी में 11 लाख 90 हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है।
बिजली चोरी रोकने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी
अधीक्षण अभियंता ने कहा कि बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एक व्हाट्सएप नंबर 9431135515 जारी किया है।
कोई भी व्यक्ति अपने आसपास होनेवाली बिजली चोरी की सूचना उक्त वाट्सअप नंबर पर दे सकता है। जानकारी देने वाले नाम गुप्त रखा जाएगा। मिली सूचना पर विभाग कार्रवाई करेगा।
हजारीबाग : 18 ग्रामीणों पर बिजली चोरी का मुकदमा, लाखों का अर्थदंड
गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम लेवडा, बंदासिंघा एवं नावाडीह बेलकपी में बिजली चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। इनमें गोरहर थाना क्षेत्र के 18 ग्रामीणों के विरुद्ध थाना में कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने एफआइआर व क्षतिपूर्ति राशि का मुकदमा दर्ज करवाया है।
इसमें आसिफ अंसारी, समसुल अंसारी, सरफराज अंसारी, असगर मियां, महबूब अंसारी, फरीद उद्दीन, केदार पासवान , घमंडी महतो, उदित नारायण सभी लेवडा जमुआ निवासी समेत बंडासिंघा निवासी सकलदेव साव , लक्ष्मण साव, मुकेश मोदी, बीरेंद्र नायक, संतोष साहू, लेंबुआ निवासी विकास वर्मा।
प्रकाश रवानी, मो फिरदौस, महबूब अंसारी एवं मुजफ्फर पर प्रत्येक के ऊपर मुकदमा समेत 13,110 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि का अर्थदंड लगाया गया है।
इस आलोक में कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया सभी उपभोक्ता विधिवत नियमों का पालन करें। मीटर का प्रयोग करें, किसी भी रूप में गैरजिम्मेदाराना हरकत न करें, साथ ही समय से बिजली बिल जमा करें।
ये भी पढ़ें
पलामू में आरओ वॉटर प्लांट चलाने के बदले नियम, अब लाइसेंस लेना जरूरी; नहीं तो लगेगा जुर्माना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।