Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में भूलकर भी न करें यह गलती, नहीं तो दूसरे के अकाउंट में चला जाएगा पैसा

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 12:58 PM (IST)

    मंईयां सम्मान योजना को लेकर लाखों महिलाएं उत्साहित हैं। जिन महिलाओं के खाते में पैसे आ रहे हैं उन्हें खुशी जरूर हो रही है लेकिन इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है। इस योजना के आते ही साइबर ठग ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। वह आपके अकाउंट को मिनट में खाली कर सकते हैं। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।

    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना में की एक गलती खाली कर सकता है अकाउंट (जागरण)

    गिरजेश पासवान, धनबाद। Jharkhand News: साइबर ठगों से पूरा देश परेशान है, सरकार भी इनसे बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। बावजूद इसके भोले -भाले लोगों के साथ साइबर ठगी हो जा रही है।

    हाल के दिनों में साइबर ठगों का नया ट्रेंड चला, वह सरकारी योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। धनबाद जिले में मंईयां सम्मान योजना, मुद्रा लोन, आवास योजना जैसे सरकारी सुविधाओं के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंजान लिंक से रहे दूर

    साइबर ठग लिंक भेजकर भी आराम से आपके खाते से पैसे उड़ा रहे है। इन दिनों ऐसा मामला भी साइबर थाना में बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। इसमें अपराधी को न ओटीपी की जरूरत पड़ती है और न ही कोई डिटेल की।

    साइबर पुलिस की माने तो पिछले वर्ष सिर्फ लिंक छुकर ठगी का शिकार होने वाले की संख्या 80 से 85 थी। इनसे 15 लाख से अधिक की ठगी हुई थी। 

    परिचित का नाम बता कर रहे हैं ठगी

    इन दिनों परिचित का नाम बता कर भी साइबर ठगी की जा रही है, ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। कोयलानगर में रहने वाले विकास कुमार के साथ साइबर अपराधियों ने नए इस तरह से ठगी की है। उन्होंने बताया कि वह शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करते है और दूसरों को भी कराते है।

    इसी दौरान दो फरवरी को उन्हें एक फोन आया, फोन करने वाले ने उनके एक परिचित अविनाश कुमार का नाम व पता बताया, कहा कि उनसे ही आपका नंबर मिला है और वह शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है। काफी देर बात करने के बाद साइबर अपराधी ने उन्हें विश्वास में ले लिया और कहा कि वह आनलाइन पैसा भेजें रहे हैं।

    थोड़ी देर के बाद बताया कि उनके नंबर पर पैसा नहीं जा रहा है, इसलिए वह एक रुपए भेजे, विकास ने सामने वाले के नंबर पर एक रुपए भेजा जिसके बाद उनके खाते में रखे लगभग 32 हजार रुपए साइबर अपराधी ने गायब कर दिया।

    11 जनवरी 2025: पत्नी के लिए मंईयां सम्मान योजना का फार्म भरा था। 11 जनवरी फोन कर बैंक डिटेल की जानकारी ली गई। उसी दिन खाते में रखे 13 हजार रुपए उड़ा लिए गए। प्रवेश महतो, बाघमारा

    31 जनवरी 2025: प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना के नाम पर फोन कर खाते की जानकारी ली गई। उसके बाद ओटीपी आया, ओटीपी बताने पर खाते में रखे 11 हजार रुपए गायब हो गए। राजू कुमार, गोविंदपुर

    आठ फरवरी, 2025: मंइंया सम्मान योजना के लिए फोन आया था, फोन करने वाले ने पैसा भेजने के लिए मां का बैंक अकाउंट मांगा, उसमें आठ हजार रुपए थे, डिटेल देने के बाद पैसे गायब हो गए। सिनोद कुमार, बरवाअड्डा

    कोई भी सरकारी कार्य के लिए न बैंक और संबंधित विभाग फोन पर आपके बैंक डिटेल की जानकारी मांगता है, अगर कोई मांग रहा है तो निश्चित तौर पर वह साइबर अपराधी है। इससे संभल कर रहने की जरूरत है। संजीव कुमार, साइबर डीएसपी

    ये भी पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त कब होगी जारी? झारखंड सरकार ने कर दिया एलान

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना से इन महिलाओं का कटेगा नाम, 2500 रुपया मिलना हो जाएगा बंद