Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train News: टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेनों का बदला रूट, यहां देखें डिटेल

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 10:17 PM (IST)

    यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। सफर करने से पहले यहां नई जानकारी हासिल कर लें। रेलवे ने आज से 16 मार्च तक तीन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। इनमें टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18189 टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस और एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस पोत्तनूर कोयंबटूर इरूगूर हाेते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिणी रेलवे जोन के सेलम रेल मंडल में 09 से 16 मार्च तक रेल प्रशासन रेल लाइन को दुरूस्त करने का कार्य करेगी।

    इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

    10, 12 और 15 मार्च को एर्नाकुलम स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पोत्तनूर, कोयंबटूर, इरूगूर हाेते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।

    09, 12, 14 और 16 मार्च को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18189 टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गुडुरू, रेणिगुंटा, मेलपक्कम होकर एर्नाकुलम तक जाएगी।

    10, 12, 15 और 16 मार्च को एलेप्पी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पोत्तनूर, इरूगूर होकर धनबाद तक चलेगी।

    एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस इन तिथियों में कोयंबटूर स्टेशन में नहीं रूकेगी।

    12 व 13 मार्च को चलेगी टाटानगर बक्सर होली स्पेशल ट्रेन

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले टाटानगर स्टेशन से 12 मार्च को टाटानगर बक्सर टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटानगर से बक्सर तक होली स्पेशल ट्रेन के चलने से बड़ी संख्या में बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों का सफर सुखद होगा।

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08183 टाटा बक्सर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च की शाम 04:20 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना हाेगी और 13 मार्च की सुबह 07:45 बजे बक्सर स्टेशन पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन नंबर 08184 बक्सर टाटानगर होली स्पेशन ट्रेन 13 मार्च की सुबह 10:00 बजे बक्सर स्टेशन से खुलेगी और 14 मार्च की अहले सुबह 03:00 बजे टाटानगर पहुंचेगी।

    रेलवे ने टाटानगर बक्सर टाटानगर होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव टाटानगर, चांडिल, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेड़ा, चंद्रपुरा, धनबाद, प्रधान खाटा, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना साहिब, पटना, दानापुर, आरा और बक्सर स्टेशनों में दिया है।

    टाटा से कटिहार-बक्सर के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

    • उधर, रेल प्रशासन द्वारा होली के लिए कटिहार व बक्सर के लिए दो होली स्पेशल ट्रेन चला रही है। रेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत टाटा से कटिहार के एक फेरा होली स्पेशल ट्रेन चलेगी।
    • इसमें 08181 टाटा-कटिहार स्पेशल 12 मार्च की दोपहर एक बजे रवाना होगी रात दो बजे कटिहार पहुंचेगी।
    • वहीं, 08182 कटिहार-टाटानगर स्पेशल 13 मार्च की सुबह तीन बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी जो शाम लगभग पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी।

    यह भी पढ़ें-

    वंदे भारत में सीटें फुल, भागलपुर से चलेगी 4 होली स्पेशल ट्रेन; जल्द कटा लें टिकट

    होली पर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में Tatkal Ticket की मारामारी, लंबी होती जा रही है वेटिंग लिस्ट