होली पर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में Tatkal Ticket की मारामारी, लंबी होती जा रही है वेटिंग लिस्ट
होली पर यूपी और बिहार जाने के लिए ट्रेन टिकटों की भारी मांग है। तत्काल टिकटों (Tatkal Ticket) के लिए यात्रियों को सुबह से ही लाइन में लगना पड़ रहा है। कई ट्रेनों में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है। इस भीड़ से बचने के लिए यात्री कई दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। टिकटों की इतनी मारामारी है कि सभी एसी ट्रेनों में भी सीट फुल हो गई है।
जागरण संवाददाता, हिसार। होली-फाग त्योहार (Holi 2025) पर यूपी व बिहार जाने के लिए तत्काल टिकटों के लिए मारामारी चल रही है। एक-एक टिकट के लिए यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। होली-फाग पर तत्काल टिकटों के लिए सुबह 10 बजे के करीब व इसके बाद 11 बजे ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है।
ऐसे में अलसुबह लाइनों में लगना पड़ता है। टिकट के एक से दो दिन तक चक्कर लगने पड़ रहे है। होली पर बिहार-यूपी (Train to Bihar in Holi) जाने वाले रूट की सभी ट्रेनों में मारामारी चल रही है। जिससे यात्रियों को भीड़ का सामना भी करना पड़ रहा है। साथ ही वेटिंग लिस्ट भी लंबी होती जा रही है।
सभी ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग
होली फाग पर बिहार व यूपी जाने के लिए ट्रेनों में वेटिंग (Train Waiting Ticket) काफी बढ़ गई है। गोरखधाम एक्सप्रेस भी पिछले कई दिनों से फुल चल रही है। इसमें 200 तक वेटिंग चल रही है।
इसके अलावा दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस व यूपी- बिहार रूट पर जाने वाली अन्य ट्रेनों में भी वेटिंग 150 से 200 तक चल रही है। करीब सभी एसी गाड़ियां भी फुल चल रही है।
होली पर हर वर्ष होती है ट्रेनों में भीड़
होली के समय हर वर्ष ट्रेनों में भीड़ रहती है। 14 मार्च को होली के अवसर पर हिसार व आसपास जिलों से भी यूपी व बिहार जाने के लिए इन दिनों रेलवे स्टेशन पर भीड़ काफी बढ़ गई है। तत्काल टिकटों के लिए तो लोग सुबह तीन से चार बजे ही लाइनों में लग रहे है।
इसके बावजूद कई लोगों को बिना टिकट लिए ही लौटना पड़ रहा है। हिसार से बिहार जाने के लिए अमृता कुमारी नाम की महिला बिहार के नौगछिया गांव जाने के लिए वीरवार सुबह तत्काल टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर आई, लेकिन उसके आते ही ऑनलाइन बुकिंग बंद हो गई। इस महिला को ट्रेन के लिए चक्कर लगाने पड़े।
अगले दिन सुबह दोबारा से लाइन में लगना पड़ा, तब जाकर एक तत्काल की टिकट बिहार के लिए मिल पाई। वहीं एक सुंदर नाम का युवक भी टिकट नहीं ले पाया। उसे भी बिहार जाना था। वह भी लाइन में लगने के बावजूद टिकट न मिल पाने पर निराश होकर लौट गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।