Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: कई शहरों के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, बिहार के लिए चुकाना होगा अधिक किराया

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 02:34 PM (IST)

    रेलवे ने होली के दौरान 11 से 14 मार्च तक विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है जैसे टाटा-बक्सर रांची-गोरखपुर गोंदिया-पटना और रांची-जयनगर स्पेशल। इन ट्रेनों में अधिक किराया लगेगा जैसे स्लीपर में 270 के बजाय 385 रुपये। कुछ ट्रेनें विलंबित हो सकती हैं जैसे हावड़ा-अनंदविहार स्पेशल जिसमें 25% अधिक किराया लिया जाएगा। यात्रा में लंबी प्रतीक्षा की संभावना बनी रहेगी।

    Hero Image
    कई शहरों के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, बिहार के लिए चुकाना होगा अधिक किराया

    जागरण संवाददाता, धनबाद। होली के लेकर अलग-अलग शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने 11 से 14 मार्च तक टाटा-बक्सर, रांची-गोरखपुर व गोंदिया-पटना समेत अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। स्पेशल ट्रेनें बोकारो व गोमो होकर चलेंगी। इनमें टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

    • 08181 टाटा-बक्सर होली स्पेशल 12 के टाटा से शाम 4:20 पर रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 7:45 पर बक्सर पहुंचेगी।
    • 08182 बक्सर-टाटा होली स्पेशल 13 को बक्सर से सुबह 10 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन अलसुबह 3:00 बजे टाटा पहुंचेगी।
    • 02883 रांची-गोरखपुर होली स्पेशल 12 को रांची से रात 11:55 पर रवाना होगी। देर रात 2:45 पर बोकारो, अलसुबह 4:20 पर गोमो, दिन 11:45 पर बनारस तथा शाम 7:50 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
    • 02884 गोरखपुर-रांची होली स्पेशल 14 को गोरखपुर से दिन में 11:00 बजे रवाना होगी। शाम 6:15 पर बनारस, देर रात 1:05 पर गोमो, 2:25 पर बोकारो तथा सुबह 5:30 पर रांची पहुंचेगी।
    • 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल 11 को गोंदिया से दिन में 11:00 बजे रवाना होगी। अगले दिन अलसुबह 4:00 बजे बोकारो, 4:50 पर गोमो तथा दिन में 11:00 बजे पटना पहुंचेगी।
    • 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल 13 को पटना से दोपहर 12:30 पर रवाना होगी। शाम 6:00 बजे गोमो, शाम 7:00 बजे बोकारो तथा अगले दिन दोपहर 2:30 पर गोंदिया पहुंचेगी।

    धनबाद होकर 12 को चलेगी रांची-जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेन

    राउरकेला-जयनगर और मौर्य समेत उत्तर बिहार की अन्य ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा को ध्यान में रख कर रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रांची-जयनगर होली स्पेशल 12 को चलेगी। धनबाद के साथ-साथ बोकारो व जामताड़ा के यात्री भी उत्तर बिहार तक पहुंच सकेंगे। इस ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी की पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं।

    अधिक चुकाना होगा किराया

    स्पेशल ट्रेन से उत्तर पहुंचने के लिए नियमित ट्रेन की तुलना में अधिक किराया चुकाना होगा। राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस की तुलना में होली स्पेशल में धनबाद से जयनगर तक का स्लीपर का किराया 270 के बदले 385 रुपये चुकाना होगा। थर्ड एसी में 730 के बदले 1050 तथा सेकेंड एसी में 1035 के बदले 1440 रुपये चुकाना होगा। धनबाद से बरौनी, समस्तीपुर या दरभंगा पहुंचने के लिए भी स्पेशल ट्रेन का किराया इतना ही वलूला जाएगा।

    इन तिथियों में चलेगी ट्रेन

    • 08105 रांची-जयनगर होली स्पेशल 12 मार्च को रांची से दोपहर 2:30 पर रवाना होगी। शाम 4:55 पर बोकारो, 5:40 पर चंद्रपुरा तथा शाम 7:05 पर धनबाद आएगी। अगले दिन सुबह 6:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
    • 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल 13 मार्च को जयनगर से दोपहर 12:10 पर रवाना होगी। रात 10:35 पर धनबाद, रात 12:08 पर चंद्रपुरा, 12:45 पर बोेकारो तथा अलसुबह 3:30 पर रांची पहुंचेगी।

    इन स्टेशनों पर ठहराव

    रांची-जयनगर स्पेशल का ठहराव मूरी, बोकारो, चंद्रपुरा, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर व दरभंगा में होगा।

    धनबाद से 22 घंटे तो हावड़ा से दिल्ली पहुंचने में 29 घंटे, किराया 25% ज्यादा

    नियमित ट्रेनों की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक किराए के बाद भी स्पेशल ट्रेनों की चाल सुस्त है। संपर्क क्रांति से आनंदविहार पहुंचने में 15 घंटे 35 मिनट तो हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे 35 मिनट लगते हैं। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-आनंदविहार दिल्ली होली स्पेशल ट्रेन से धनबाद से आनंदविहार पहुंचने में 22 घंटे पांच मिनट तो हावड़ा से आनंदविहार पहुंचने में 28 घंटे 50 मिनट लगेंगे। ट्रेन लेट हो गई तो समय अवधि और बढ़ जाएगी।

    टाइम टेबल

    • हावड़ा से चलने वाली दोनों स्पेशल ट्रेन शाम 5:40 पर रवाना होगी। देर रात 12:20 पर धनबाद तथा अगले दिन रात 10:30 पर आनंदविहार पहुंचेगी।
    • आनंदविहार से चलने वाली दोनों ट्रेन देर रात 12:30 पर रवाना होगी। अगले दिन रात 8:50 पर धनबाद तथा अलसुबह 3:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

    स्लीपर 120, थर्ड एसी 300 तो सेकेंड एसी का किराया 350 रुपये महंगा

    स्पेशल ट्रेन के यात्री को स्लीपर 120, थर्ड एसी 300 तो सेकेंड एसी का किराया 350 रुपये अधिक चुकाना होगा। हालांकि महंगे किराए के बाद भी होली के दौरान ट्रेन में लंबी वेटिंगलिस्ट है। धनबाद से आनंदविहार स्पेशल ट्रेन का किराया स्लीपर - 685 रु थर्ड एसी - 1790 रु सेकेंड एसी - 2470 रु नियमित ट्रेन का किराया स्लीपर - 565 रु थर्ड एसी - 1490 रु सेकेंड एसी - 2120 रु

    इन तिथियों में चलेगी दिल्ली की स्पेशल ट्रेन

    • 03011 हावड़ा-अनंदविहार स्पेशल 11, 15, 19 व 23 मार्च
    • 03009 हावड़ा-आनंदविहार स्पेशल 16, 20 व 24 मार्च
    • 03012 आनंदविहार-हावड़ा स्पेशल 13, 17, 21 व 25 मार्च
    • 03010 आनंदविहार-हावड़ा स्पेशल 18, 22 व 26 मार्च

    छह घंटे विलंब से आई आनंदविहार-हावड़ा स्पेशल

    शनिवार की रात आनंदविहार से हावड़ा के लिए एक घंटे 33 मिनट विलंब से रवाना हुई। रास्ते में विलंबित होने से रविवार को लगभग छह घंटे देर से देर रात 2:30 पर पहुंचने की संभावना जताई गई।

    ये भी पढ़ें- अब आसानी से नहीं मिलेगा विक्रमशिला एक्सप्रेस का जनरल टिकट, रेलवे ने अचानक लिया बड़ा फैसला

    ये भी पढ़ें- Jharkhand Train News: होली से पहले वंदे भारत सहित इन ट्रेनों में सीटें हुईं फुल; यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी