Holi Special Train: होली के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन, भीड़ पर भी रहेगी नजर; रेलवे ने बनाया ये खास प्लान
होली के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का दबाव बढ़ने वाला है। रेलवे प्रशासन ने भीड़ को संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। नई दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल समेत प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी प्रतीक्षालय और नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। उत्तर रेलवे से करीब 250 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

राज्य ब्यूरो जागरण, नई दिल्ली। महाकुंभ के बाद अब होली की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने लगी है। रेलवे प्रशासन के सामने अगले चार दिनों तक रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को संभालने की चुनौती है। इसे ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर विशेष कदम उठाए गए हैं।
होली तक लगभग सभी रूटों की ट्रेनों में भीड़ है। पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ है। किसी भी नियमित ट्रेन में जगह नहीं है। लंबी प्रतीक्षा सूची है। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से करीब 250 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।
अधिकतर विशेष ट्रेनें दिल्ली से चलेंगी
इनमें से अधिकतर विशेष ट्रेनें दिल्ली से चलेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल पर भीड़ प्रबंधन के लिए अस्थायी प्रतीक्षालय के साथ ही नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए गए हैं।
नियंत्रण कक्ष में विभिन्न विभागों के कर्मचारी तैनात हैं, ताकि कोई समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
स्टेशनों पर आरपीएफ जवानों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर भी नजर रखी जा रही है।
भीड़ रोकने के लिए रेलवे ने उठाया कदम
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ और भगदड़ को रोकने के लिए रेलवे ने कुछ सख्त नियम बनाए हैं। महाकुंभ के दौरान देशभर के 60 प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी रूप से बनाए गए वेटिंग एरिया को स्थायी किया जा रहा है।
सभी अनधिकृत प्रवेश प्वाइंट को सील कर दिया जाएगा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण पर चर्चा की गई और कई बड़े फैसले लिए गए। देश के 60 प्रमुख स्टेशनों के सभी अनधिकृत प्रवेश द्वार सील कर दिए जाएंगे। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति होगी।
इन रेलवे स्टेशनों पर लागू होगी व्यवस्था
पायलट प्रोजेक्ट के तहत नई दिल्ली, आनंद विहार, सूरत, वाराणसी, अयोध्या और पटना स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। ट्रेनों की क्षमता के हिसाब से टिकट बेचे जाएंगे। स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया है।
महाकुंभ के दौरान दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे यह बदलाव कर रहा है, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें : Jagdeep Dhankhar: कैसी है उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत? हार्ट अटैक के कारण दिल्ली AIIMS में हुए थे भर्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।