Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagdeep Dhankhar: कैसी है उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत? हार्ट अटैक के कारण दिल्ली AIIMS में हुए थे भर्ती

    हार्ट अटैक के कारण एम्स में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। अभी उन्हें कुछ दिनों तक एम्स में भर्ती रहना पड़ सकता है। शनिवार की रात सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

    By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 10 Mar 2025 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती हैं।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। हार्ट अटैक के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन अभी उन्हें कुछ दिनों तक एम्स में भर्ती रहना पड़ सकता है। एम्स प्रशासन का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है। साथ ही उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। इसके बाद वे एम्स के कार्डियक सेंटर के सीसीयू (कोरोनरी केयर यूनिट) में भर्ती हैं। जहां कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

    पीएम मोदी भी पहुंचे थे एम्स

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स पहुंचे थे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स गया। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी पहुंचे एम्स

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी एम्स पहुंचे। उन्होंने वहां पर डॉक्टरों को समुचित स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स मिलने पहुंचे पीएम मोदी