Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा-जदयू गठबंधन के खिलाफ शरद, 17 को करेंगे सांप्रदायिकता विरोधी सेमिनार

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 11:46 PM (IST)

    जदयू के भाजपा से गठबंधन के खिलाफ कई पार्टी नेताओं ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। इस बीच शरद यादव 17 अगस्‍त को दिल्‍ली में सांप्रदायिकता के खिलाफ सेमिनार करने जा रहे हैं।

    भाजपा-जदयू गठबंधन के खिलाफ शरद, 17 को करेंगे सांप्रदायिकता विरोधी सेमिनार

    पटना [जेएनएन]। जदयू सुप्रीमो और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के फैसले से नाखुश पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष शरद यादव दिल्‍ली में सांप्रदायिकता के खिलाफ सेमिनार करने जा रहे हैं। यह आयोजन पटना में आयोजित जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के ठीक दो दिनों पहले होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार सेमिनार में कांग्रेस व वाम दलों सहित विपक्ष के सभी वरिष्‍ठ नेता शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के माध्‍यम से विपक्षी एकता के बड़े प्रदर्शन की उम्‍मीद है। इसमें जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने के फैसले का विरोध किया जाएगा।

    बताया जाता है कि नीतीश कुमार के एनडीए के साथ नई सरकार बनाने के फैसले से जदयू के एक धड़े में असंतोष है। पार्टी के कारीब एक दर्जन वरीय नेताओं ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन में विहित प्रावधानों की अवहेलना की गई है।

    यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासा, बिहार की नई नीतीश कैबिनेट में 29 में से 22 मंत्री हैं दागदार

    उन्‍होंने लिखा है कि 2013 में भाजपा से नाता तोड़ने का अंतिम निर्णय करने के लिए शरद यादव व नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया था। ऐसा कुछ इस बार नहीं किया गया। इन पार्टी नेताओं ने जदयू नेशनल काउंसिल की बैठक बुलाकर भाजपा से गठबंधन के फैसले में सुधार की मांग की है। इन नेताओं में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, गुजरात तथा राजस्‍थान के पार्टी प्रमुख शामिल बताए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: लालू ने नीतीश को कहा राजनीति का पलटूराम, बताया- लालची व स्वा र्थी नेता

    यह है मामला

    विदित हो कि बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने और नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से शरद यादव परेशान हैं। उन्‍होंने खुले तौर पर महागठबंधन की सरकार गिरने को दु:खद बताया है। उन्होंने सेक्युलर ताकतों को मजबूत करने की बात कही है। पार्टी के राज्‍यसभा सांसद वीरेंद्र कुमार तथा अली अनवर भी नीतीश कुमार के फैसले से नाराज हैं। दूसरी ओर पार्टी सुप्रीमो व सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में जदयू में दो-फाड़ के कयास लगाए जा रहे हैं।