Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मीठापुर बस स्टैंड से स्लीपर बस चोरी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Jul 2014 11:38 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पटना : साइकिल, बाइक और कार की चोरी की वारदातें तो आम है। पर बस अड्डा से बस चोरी होने की घटना शायद पहली बार सुनने को मिल रही हो। मीठापुर अंतरराज्यीय बस अड्डे पर खड़ी श्रीकृष्ण रथ ट्रेवल्स की लग्जरी बस बुधवार की देर रात चोरी हो गई। बस ट्रेवल्स के कार्यालय के पास ही खड़ी थी। इस बाबत ट्रेवल्स की मालकिन सुचिता देवी ने थाने में तहरीर दी है। थाना पुलिस भी बस चोरी होने की बात को हजम नहीं कर पा रही है। बहरहाल, पुलिस बस की तलाश में जुटी है। थानाध्यक्ष अर्जुन लाल ने बताया कि स्टैंड परिसर व गेट नंबर 2 पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनका वीडियो फुटेज देखा जा रहा है।

    मैनेजर अभय सिंह ने बताया कि ट्रेवल्स की लाल रंग की स्लीपर टू बाइ टू बस (बीआर1पीए 9191) बुधवार रात 8 बजे रांची से पटना आई थी। सवारी को उतारने के बाद ड्राइवर ने मीठापुर स्टैंड के अंदर ट्रेवल्स के कार्यालय के सामने बस खड़ी कर दी। कार्यालय में अशोक कुमार साह समेत दो कर्मी मौजूद थे। रात करीब बारह बजे के बाद सभी कर्मचारी सो गए। गुरुवार तड़के चार बजे जब नींद खुली तो बस गायब थी। इसके बाद उन्होंने पूरा परिसर छान मारा, लेकिन बस नहीं मिली। तब जाकर उन्होंने मालकिन व थाना पुलिस को सूचना दी। बस गुरुवार रात रांची जाने वाली थी। बस के पीछे लाल बादशाह लिखा था।