नवादा में बोले गिरिराज- मेरी हत्या करवा सकते हैं नीतीश
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा में कहा कि सीएम नीतीश कुमार मेरी हत्या करवा सकते हैं। वे मेरे उपर दंगा करवाने का आरोप लगा रहे हैं।
नवादा [जेएनएन]। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे उपर दंगा भड़काने का झूठा अराेप लगा रहे हैं। वे मेरी हत्या भी करा सकते हैं।
शुक्रवार को नवादा में रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने पहुंचे गिरिराज सिंह उस मुख्यमंत्री पर बरस पड़े जब सर्किट हाउस में उन्हें बताया गया कि उनके लिए यहां कमरा आवंटित नहीं है। उस वक्त उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार भी थे।
कमरा आरक्षित नहीं रहने से नाराज दोनों नेता परिसदन में ही सरकार व जिला प्रशासन के विरोध में धरना पर बैठ गए। भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच मंत्री श्रीसिंह ने कहा कि 4 अप्रैल को नवादा में हुई घटना में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। मैंने विवाद को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैने दंगा कराया।
उन्होंने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री का यह बयान आया है प्रशासन प्रोटोकॉल ही भूल गई है। ऐसे में तो लगता है नीतीश कुमार हमारी हत्या कराना चाहते हैं। पूर्व में सूचना रहने के बावजूद परिसदन में कमरा आरक्षित नहीं किया गया। वहीं डॉ. प्रेम ने कहा कि सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है।
यह भी पढ़ें: गंगा से निकल रहा है 'सोना', कब्जे को लेकर धरती हो रही खून से लाल
दोनों नेताओं के धरना पर बैठ जाने की खबर के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। नवादा में कैंप कर रहे एडीजीपी वायरलेस गुप्तेश्वर पांडेय, आयुक्त मगध लियान कुंगा, डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन पहुंचे और मान-मनौवल कर दोनों नेताओं को वहां से उठाया। उसके बाद दोनों नेताओं ने शांतिपूर्ण जुलूस निकालने का आह्वान करते हुए शोभा यात्रा के काफिला में शामिल होकर आगे के लिए कूच कर गए। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता सर्किट हाउस में जमे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।