भाजपा ने की चुनाव में हार की समीक्षा
नालंदा। रेलवे स्टेशन के पास भाजपा कार्यकर्ता की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता अयोध्या मह ...और पढ़ें

नालंदा। रेलवे स्टेशन के पास भाजपा कार्यकर्ता की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता अयोध्या महतो के द्वारा किया गया। बैठक में नालंदा विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहा कि आज इस बैठक में सभी कार्यकर्ता के बीच चुनाव में हार का समीक्षा की गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में विजयी प्रत्याशी द्वारा धन बल का प्रयोग किया है। साथ ही प्रशासनिक तंत्र मंत्र का भी सहयोग और नोटा मत अधिक मत के कारन हमलोगों की हार का कारण है। उन्होंने कहा कि विजय प्रत्याशी के द्वारा गांव में दलित महादलित परिवार के सदस्यों को डरा धमका कर वोट लिया गया है। साथ ही आनेवाले पंचायत चुनाव की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता विकास कुशवाहा, चंदन कुशवाहा, मनीष ¨सह, सुधीर कुमार, अवधेन्द्र प्रसाद, सिकन्दर कुमार, आसुतोष कुमार राजा राम जी प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।