स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मन का वास
निज संवाददाता,बिहाशरीफ: बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि मन तभी स्वस्थ्य रहेगा जब तन स्वस्थ्य हो। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योगाभ्यास जरूरी है। सूर्य नमस्कार नियमित करने से व्यक्ति हमेशा स्वस्थ्य रह सकता है। श्री यादव स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में स्वामी विवेकानंद सार्ध सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा के स्वामी विवेकानंद के वैचारिक श्रंखला के उनकी उतिष्ठत जाग्रत की जीवन दृष्टि भारतीयों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। स्वामी विवेकानंद के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सार्ध शती समारोह की शुरूआत सूर्य नमस्कार मंत्रोच्चार के साथ हुआ। अध्यक्षता समाज सेवी राजकिशोर प्रसाद ने की। किसान कालेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर जागेश्वर प्रसाद ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच संचालन मिथिलेश प्रसाद ने किया। आरपीएस स्कूल,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हसनपुर एवं अलीनगर डिवाइन लाइट स्कूल,विद्या भारती,भगवान बुद्ध उ.वि. गुरूकुल ,बिहार सेन्ट्रल स्कूल,न्यू नवोदय एजुकेशनल क्लासेज आदि के विद्यार्थी शामिल हुए। इसके अलावा राजगीर,सिलाव,हरनौत,हिलसा,एकंगरसराय आदि स्थानों पर कार्यक्रम हुए सरकारी विद्यालयों में भी विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। इस मौके पर आरपीएस स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद कुमार समेत मिथिलेश कुमार,दिलीप कुमार,संतोष कुमार,सुनील कुमार,निर्मला रस्तोगी,अरविंद पटेल आदि उपस्थित थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।