कम प्रीमियम में कराना है जीवन बीमा तो बनवा लें आधार कार्ड, जानिए
अगर कम प्रिमियम में जीवन बीमा की बेहतर सुविधाएं लेनी है तो आधार कार्ड बनवा लें। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ऐसे दो प्लान लेकर आया है। आप भी जानिए।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। आधार कार्ड वालों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने कम प्रिमियम में दो प्लान शुरू किए हैं। पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग प्लान हैं। पुरुषों के लिए 'आधार स्तंभ' एवं महिलाओं के लिए 'आधारशिला' प्लान है।
एलआइसी मुजफ्फरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक टीएन झा ने बताया कि ये प्लान आठ से 55 वर्ष उम्र के लोगों के लिए है। बीमा अवधि 10 से 20 वर्ष है। न्यूनतम बीमाधन 75 हजार एवं अधिकतम तीन लाख है। इनमें पॉलिसी अवधि के अंत तक बीमाधारक के जीवित रहने पर परिपक्वता बीमाधन के साथ लॉयल्टी एडीशन का भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 35 साल की महिला ने लगाया आरोप, 2 साल का लड़का करता है छेड़खानी, जानिए
उन्होंने बताया कि मृत्यु हितलाभ के रूप मे प्रथम पांच वर्ष में मृत्यु होने पर मूल बीमाधन देय होगा। पाॅलिसी अवधि में पांच वर्ष के बाद मृत्यु होने पर मूल बीमाधन एवं लॉयल्टी एडीशन का भुगतान किया जाएगा। इन पॅलिसियों वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक व मासिक प्रीमियम भुगतान की सुविधा है। बीमा शुरू होने के तीन साल के बाद ऋण एवं पॉलिसी सरेडर की भी सुविधाएं हैं।
यह भी पढ़ें: मैं तेरी दुनिया छोड़ चला ...गाना मोबाइल में बजाया, गले में फंदा डाल पेड़ से लटका
उन्होंने बताया कि योजना मे ऑटो कवर की भी सुविधा है। तीन वर्ष के प्रीमियम भुगतान पर छह महीने तक तथा पांच वर्ष के प्रीमियम भुगतान पर दो वर्ष तक की जोखिम सुरक्षा का होना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।